उत्तर प्रदेश,10 अक्टूबर (The News Air): एंटीकरप्शन टीम ने आबकारी विभाग के एक सिपाही को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शराब ठेका संचालक की ओर से रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोप है कि सिपाही ठेका निरस्त कराने की धौंस दिखाकर पैसे की डिमांड कर रहा था। एंटीकरप्शन अधिकारियों के मुताबिक मक्खनपुर के एक शराब ठेका संचालक ने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि सिपाही सूरज पाल सिंह उससे पैसे की डिमांड कर रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि सिपाही ने आबकारी निरीक्षक की धौंस और ठेका निरस्त कराने की धमकी देकर आठ हजार रुपये की डिमांड की है। एंटीकरप्शन अधिकारियों के मुताबिक शिकायत के बाद एंटीकरप्शन टीम आगरा के एसएचओ संजय यादव और प्रभारी सहवीर सिंह की टीम ने जाल बिछाया और कलर लगे नोट शिकायतकर्ता को दिए। इसके बाद एंटीकरप्शन टीम के सिपाही सादी वर्दी में शिकोहाबाद स्थित आबकारी निरीक्षक कार्यालय के आस-पास खड़े हो गए।
ठेका संचालक ने जैसे ही सिपाही सूरज पाल ठाकुर को रुपये दिए, उसी समय टीम ने धर दबोचा। इसके बाद एंटीकरप्शन टीम आरोपी सिपाही को टूण्डला कोतवाली लेकर पहुंची । वहां विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे आगरा अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि आरोपी सिपाही जिले के टूंडला में आबकारी निरीक्षक कार्यालय में तैनात है। जबकि उसकी पत्नी नीलम सिंह शिकोहाबाद में आबकारी निरीक्षक पद पर आसीन हैं। एंटीकरप्शन थाने के एसएचओ संजय यादव ने बताया कि एक ठेका संचालक की शिकायत पर सिपाही को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है ।