नई दिल्ली, 4 मार्च (The News Air) : शादी हो तो ऐसी, जिसके हर इवेंट दिलो दिमाग पर छाने वाले हों। और जब बात है देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी की है, तो इनके हर अंदाज ही निराले हैं। मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बिलेनियर प्री-वेडिंग में देश-विदेश से आमंत्रित किए गए मेहमानों को लाखों-करोड़ों रुपये के रिटर्न गिफ्ट दिए गए हैं। वहीं, मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए हवाई जहाज लगाए गए। जो देश-विदेश के विभिन्न शहरों से केवल यहां सेरेमनी में शरीक होने आए वीआईपी मेहमानों को जामनगर तक लाने-ले जाने के लिए शटल सर्विस के रूप में लगाए गए। ये शादी मुंबई में जुलाई में होगी।
मेहमानों के लिए लगाए 20 प्लेन
यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में आने वाले मेहमानों के लिए करीब 20 हवाई जहाज लगाए। इनमें मुकेश अंबानी की कंपनी के करीब आठ से दस एयरक्राफ्ट के अलावा विदेश की एक कंपनी से भी स्पेशल प्लेन हायर किए गए। जिनका काम केवल देश और दुनिया से मेहमानों को जामनगर लाने का और फिर जामनगर से उनके देश में छोड़ने का था।
एयरक्राफ्ट की फ्रीक्वेंट शटल सर्विस
इस तरह से भारत में मुंबई और हैदराबाद से जामनगर के लिए एयरक्राफ्ट की फ्रीक्वेंट शटल सर्विस मुहैया कराई गई। बेंगलुरू, चेन्नै, दिल्ली और अन्य शहरों से भी एयर शटल सर्विस दी गई। विदेशों में दुबई से जामनगर के लिए हर दिन शटल सर्विस के रूप में एयरक्राफ्ट लगाए गए। दुबई के अलावा लंदन, अमेरिका, सिंगापुर और अन्य देशों से भी एयर शटल चलाई गई। 3 मार्च को सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जामनगर पहुंचे। इतनी अधिक वीआईपी फ्लाइट को मैनेज करने में एयरपोर्ट डायरेक्टर धनंजय कुमार सिंह और इनकी टीम ने अन्य एयरपोर्ट से बेहतर तालमेल बिठाते हुए यह सारा फ्लाइट मूवमेंट कराया।
तीन दिनों में 350 एयरक्राफ्ट के मूवमेंट हुए
सूत्रों ने बताया कि इस सुपर प्री-वेडिंग में शामिल होने आए वीआईपी के लिए एक मार्च से तीन मार्च तक करीब 350 एयरक्राफ्ट के मूवमेंट हुए। इनमें सबसे अधिक करीब 160 मूवमेंट एक मार्च को, दो मार्च को करीब 70 और तीन मार्च को 100 से अधिक फ्लाइट मूवमेंट हुए। इनमें करीब 70 मुवमेंट इंटरनैशनल फ्लाइटों के रहे। अब यहां से सितारों और वीआईपी के टेक ऑफ होने का सिलसिला शुरू हो गया है। जो 4 मार्च की देर रात तक चलेगा। विदेशों से आए वीआईपी मेहमानों में काफी यहां से जा चुके हैं। कतर के प्रधानमंत्री भी यहां से टेक ऑफ कर चुके हैं, हालांकि, अभी भुटान नरेश यहां इवेंट का लुत्फ उठा रहे हैं।