खन्ना (The News Air) पंजाब के लुधियाना जिले की खन्ना पुलिस ने अमृतसर के युवक को नशीली गोलियों की खेप के साथ पकड़ा है। आरोपी थाना जंडियाला गुरु के गांव अकालगढ़ ढपइयां का रहने आजाद सिंह उर्फ सन्नी है। वह दिल्ली से सस्ते दाम पर गोलियां लाकर अमृतसर में सप्लाई करता था। इसे खन्ना पुलिस ने नाके पर पकड़ा, जिससे 24850 गोलियां बरामद हुईं। इसमें ट्रामासिल की 19900 गोलियां और ट्रामाडोल की 4950 गोलियां हैं।
बैग लेकर झाड़ियों में जा रहा था आरोपी
SP इन्वेस्टिगेशन डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि सिटी थाना 2 के SHO कुलजिंदर सिंह ग्रेवाल और CIA प्रभारी अमनदीप सिंह की टीमों ने मिलकर प्रिंसटाइन माल के सामने GT रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान आरोपी आजाद सिंह वहां से बैग लेकर निकला और लोहे की ग्रिल पार करके झाड़ियों की तरफ जाने लगा। संदेहश होने पर पुलिस ने उसे रोका और बैग की तलाशी लेने पर 24850 नशीली गोलियां बरामद हुईं।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आजाद उर्फ सन्नी।
वेल्डिंग का काम हुआ ठप
27 वर्षीय आजाद सिंह वेल्डिंग का काम करता था, लेकिन कामकाज ठप हो गया। परिवार का गुजारा करने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए नशेड़ी लोगों की संगत में पड़ गया। पहले अमृतसर में छोटे स्तर पर नशा लेकर बेचने लगा। धीरे-धीरे दिल्ली में बड़े तस्करों से तार जुड़ गए। अब वहां से नशीली गोलियां लाकर अमृतसर सप्लाई करता था। आजाद सिंह शादीशुदा है। पत्नी और 2 साल की बच्ची भी है।
दिल्ली के बड़े तस्करों की तलाश
खन्ना पुलिस को आजाद सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में बैठे बड़े तस्करों की तलाश है। वहां से पंजाब में नशा सप्लाई करने वाले कुछ व्यक्तियों के नाम आजाद सिंह सन्नी ने खन्ना पुलिस को बताए हैं। इनकी तलाश की जा रही है। पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है।






