अमृतसर (The News Air) : मणिपुर इंफाल बॉर्डर पर शहीद हुए अमृतसर निवासी फौजी हरपाल सिंह का आज अंतिम संस्कार किया गया। हरपाल सिंह की बॉर्डर पार ड्यूटी दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसे हवाई जहाज के जरिए उसकी मृतक देह को अमृतसर लाया गया। जहां परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार के दौरान मौके पर कई सीनियर फौजी अधिकारी भी मौजूद रहे।






