बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. सनी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे है. अब उनका इंतजार खत्म हुआ. गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है. एक समय में एक्टर से अमृता सिंह बेइंतहा प्यार करती थी. लेकिन क्या आप जानते है उनका ब्रेकअप क्यों हुआ.
क्यों टूटा अमृता सिंह-सनी देओल का रिश्ता?
अमृता सिंह और सनी देओल ने फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में साल 1983 में डेब्यू किया था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया. उनके बीच दर्शकों को जबरदस्त केमेस्ट्री देखने मिली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे और उन्हें प्यार हो गया. फिल्म ‘बेताब’ के सेट पर अमृता – सनी काफी वक्त साथ बिताते थे. लेकिन एक बात जैसे ही एक्ट्रेस को पता चली उनकी जिंदगी में तूफान आ गया. दरअसल, एक्ट्रेस को जब पता चला कि सनी शादीशुदा है, तो उन्होंने एक्टर से दूरी बना ली. दोनों का रिश्ता उसके बाद नहीं चला.
कौन है सनी देओल की पत्नी?
सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है. एक्टर ने अपनी शादी की बात सबसे छिपाकर रखी थी. एक्टर के पिता धर्मेंद्र ये बात रिवील नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्हें डर था कि शादी की बात बाहर आने से सनी के फिल्मी करियर पर बुरा असर पड़ सकता है. शादी के बाद पूजा उस समय लंदन में रहती थी और सनी इंडिया में. हालांकि सनी फिल्मों के बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर उनसे मिलने जाते थे.
‘गदर 2’ कब होगी रिलीज
फिल्म ‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म का दमदार पोस्टर शेयर करते हुए लिखा खा, जोर से बोले…हिंदुस्तान जिंदाबाद है…. जिंदाबाद था.. और जिंदाबाद रहेगा.. हिंदुस्तान की शान, तारा सिंह वापस एक्शन में! गदर 2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. पोस्टर में सनी देओल एक हाथ में हथौड़ा लिए दिखे थे.