CCL 2023: भोजपुरी स्टार्स अब केवल फिल्मी दुनिया में अपना दबदबा नहीं मनवा रहे. बल्कि, क्रिकेट के मैदान में भी अपना जलवा बरकरार रखा है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL 2023) में मनोज तिवारी की कप्तानी में भोजपुरी दबंग टीम ने पंजाब शेर दिल को हरा दिया. पंजाब शेर दिल के कप्तान सोनू सूद थे. इस मैचा का आयोजन छत्तीसगढ़ से रायपुर में किया गया. मैच में कई नामी हस्तियां शामिल हुएं. मगर भोजपुरी फिल्म जगत की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दूबे ने अपनी अदाओं से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वो स्टेडियम में भोजपुरी दबंग टीम को स्पोर्ट करने के लिए गयीं थी.






