नई दिल्ली 11 जनवरी (The News Air) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल गरमा चुका है, और बीजेपी (BJP) ने झुग्गी-झोपड़ी सम्मेलन के जरिए नया सियासी रंग भर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को झुग्गी-झोपड़ी प्रमुखों से मुलाकात करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “5 फरवरी वह दिन है, जब दिल्ली के लोग ‘आप-दा’ से मुक्ति पा सकते हैं।”
5 फरवरी… दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है!
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah ने नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में आयोजित 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' को संबोधित किया। pic.twitter.com/wyGWgNubZq
— BJP (@BJP4India) January 11, 2025
“आप से ‘आप-दा’ तक: अमित शाह का बड़ा हमला” : अमित शाह ने झुग्गी सम्मेलन में कहा, “आप पार्टी ने दिल्ली को विकास के नाम पर धोखा दिया और भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए।” उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “आप न केवल दिल्ली के लोगों के लिए, बल्कि खुद अपनी पार्टी के लिए भी आपदा बन गए हैं।”
भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े : गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि AAP ने अपने 10 साल के शासन में भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
घोषणापत्र पर प्रहार: उन्होंने कहा, “आप का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है, जबकि बीजेपी का संकल्प पत्र हमारे इरादों और काम को दर्शाता है।”
दिल्ली की समस्याएं: गंदा पानी, टूटी सड़कें और प्रदूषण जैसी समस्याओं को लेकर भी उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा।
“5 फरवरी होगा बदलाव का दिन: शाह का संदेश” : अमित शाह ने कहा, “दिल्ली के लोगों ने देश को नई ऊंचाइयों पर जाते देखा, लेकिन दिल्ली विकास के नाम पर पीछे छूट गई।” उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव दिल्ली के झुग्गीवासियों और आम नागरिकों के लिए एक बेहतर भविष्य चुनने का मौका है।
झुग्गीवासियों पर फोकस: झुग्गी सम्मेलन के जरिए बीजेपी ने एक नया और अनोखा अभियान शुरू किया है।
झुग्गी बस्तियों तक सीधा संवाद कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है।
शाह के मुताबिक, “बीजेपी ने हमेशा जो कहा है, उसे पूरा किया है। यह हमारी प्राथमिकता है कि दिल्ली के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित जीवन मिले।”
“शाह का हमला: AAP से जुड़ी बड़ी बातें”
‘आप’ सरकार के 10 साल:
विकास के नाम पर झूठे वादे और भ्रष्टाचार।
गंदगी, खराब पानी और प्रदूषण से जूझती दिल्ली।
केजरीवाल पर व्यक्तिगत हमला:
- “आप पार्टी अन्ना हजारे के आंदोलन से आई, लेकिन उसने जनता को ठगा।”
बीजेपी की अपील:
- शाह ने जनता से अपील की कि वे 5 फरवरी को मतदान कर एक ‘आपदा-मुक्त’ दिल्ली का निर्माण करें।