नई दिल्ली, 03 जनवरी (The News Air): केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में द्वीप विकास एजेंसी (IDA) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत) श्री डी के जोशी, लक्षद्वीप के प्रशासक श्री प्रफुल्ल पटेल और गृह सचिव श्री गोविंद मोहन सहित केन्द्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अमित शाह ने अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में सौर और पवन ऊर्जा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “दोनों द्वीप समूहों में शत प्रतिशत Renewable Energy हासिल करने के लिए सोलर पैनल और पवन चक्कियों का उपयोग किया जाएगा।”
‘पीएम सूर्य घर’ योजना: हर घर में सौर ऊर्जा पैनल : गृह मंत्री ने बताया कि ‘पीएम सूर्य घर’ योजना के तहत अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप के हर घर में सौर ऊर्जा के पैनल लगाए जाएंगे। यह कदम दोनों द्वीपों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा।
विकास कार्यों में गति : अमित शाह ने इस बात पर भी बल दिया कि, “इन द्वीपों का आधारभूत ढांचा और पर्यटन सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है।” उन्होंने कहा कि इन द्वीपों की संस्कृति और विरासत का संरक्षण करते हुए, मोदी सरकार यहां विकास कार्यों को गति दे रही है।
गृह मंत्री ने कहा, “सरकार की कोशिश है कि इन द्वीपों में पर्यटन, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जाए, ताकि यहां के लोग खुशहाल जीवन जी सकें।”