Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में हैं. राजकोट में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा है, लेकिन कांग्रेस के लोग और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे हैं कि गुजरात और राजस्थान का कश्मीर से क्या लेना-देना. राहुल गांधी ने कहा कि धारा 370 हटाई गई तो नदियां नहीं कश्मीर में खून बहेगा, लेकिन पांच साल में एक भी पत्थर नहीं फेंका गया. कांग्रेस सरकार के दौरान बम धमाके होते थे, लेकिन उरी और पुलवामा हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवाद को खत्म किया गया. स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पीएम मोदी ने दस साल में भारतीय अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें स्थान पर पहुंचा दिया.
Rajkot, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah says, "Kashmir is ours, but Congress' people and (Mallikarjun) Kharge are saying that what do Gujarat and Rajasthan have to do with Kashmir. Rahul Gandhi said that if Article 370 is removed, rivers of blood will flow in Kashmir. But,… https://t.co/90qTjYVGod pic.twitter.com/rJMMfKcjuy
— ANI (@ANI) April 27, 2024
पीएम मोदी को तीसरी बार बनाएं प्रधानमंत्री- शाह
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के पोरबंदर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनसुख मांडविया के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. शाह ने कहा कि जब अनुच्छेद 370 हटाया गया, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस कदम का विरोध किया था और कहा था कि इसके कारण कश्मीर में खून की नदी बहेगी. शाह ने कहा कि पिछले पांच साल में खून की नदी बहना तो दूर, किसी ने वहां पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं की. प्रधानमंत्री मोदी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का काम किया. जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तो कोई भी पाकिस्तान से देश में प्रवेश कर सकता था और बम विस्फोट कर सकता था.
सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवाद को दिया करारा जवाब- शाह
अमित शाह ने कहा कि जब पाकिस्तान ने पुलवामा और उरी में आतंकवादी हमले किए, तो वह भूल गया कि उस समय मोदी प्रधानमंत्री थे. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की धरती पर आतंकवादियों को खत्म करने के लिए 10 दिन में सर्जिकल और हवाई हमले किए. शाह ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लोगों से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया.
‘तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा भारत’
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सुरक्षित करने और इसे समृद्ध बनाने के लिए काम किया है. कांग्रेस पार्टी अपने शासन के 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान पर ले आई थी. प्रधानमंत्री मोदी केवल 10 वर्ष में इसे पांचवें स्थान पर ले आए. मैं आपको गारंटी देता हूं कि उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए और भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.