चंडीगढ़, 20 दिसंबर (The News Air): गृहमंत्री अमित शाह के संसद में भीमराव अंबेडकर के संबंध में किए गए अपमानजनक टिप्पणी की आम आदमी पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कड़ी निंदा की है।
हरपाल चीमा ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का नहीं, उन्होंने दलितों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह बयान देकर गृह मंत्री ने देश के दलित समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की है। उन्हें तुरंत देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
चीमा ने कहा कि बेहद दुर्भाग्य की बात है कि देश के गृहमंत्री ने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का मजाक उड़ाया। लोकतंत्र के लिए इससे दुखद घटना और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि देश के दलित समाज के भीतर अमित शाह के बयान से निराशा का भाव फैला है। भारतीय जनता पार्टी को इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और दलित समुदाय से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के संविधान और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से नफरत करती है। यह बात हमेशा से उनके दिल में थी, उस दिन जुबान पर आ गई। ये बातें दर्शाती है कि भारतीय जनता पार्टी देश के संविधान को खत्म करना चाहती है क्योंकि वह अंबेडकर की सोच से डरती है।