ग्लोबल मार्केट में उठापटक के बीच 28 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया। अप्रैल महीने में बेंच मार्क इंडेक्स करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ये पिछले 5 महीनों का इसका सबसे बेहतर प्रदर्शन है। इस प्रदर्शन के दम पर निफ्टी 28 अप्रैल को 18000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। साप्ताहिक आधार पर देखें तो सेंसेक्स 1457.38 अंक यानी 2.44 फीसदी बढ़कर 61112.44 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 440.95 अंक या 2.50 फीसदी बढ़कर 18065 पर बंद हुआ है।
मंथली आधार पर देखें तो बीएसई सेंसेक्स 3.6 फीसदी और निफ्टी 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। अप्रैल में बीएसई स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप क्रमश: 7 फीसदी, 5 फीसदी और 4 फीसदी बढ़त लकर बंद हुए हैं। अप्रैल 2023 में करीब 20 स्माल कैप शेयरों में 40 से 102 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसमें फ्यूचर कंज्यूमर, बॉम्बे डाइंग, टैनफैक इंडस्ट्रीज, रेल विकास निगम, विनाइल केमिकल्स (इंडिया) और आरती सर्फैक्टेंट्स के नाम शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ राधे डेवलपर्स (इंडिया), ब्राइटकॉम ग्रुप, MPS,ऑप्टिमस इंफ्राकॉम, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, EKI एनर्जी सर्विसेज, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, AAVAS फाइनेंसर्स, MAS फाइनेंशियल सर्विसेज, कृति इंडस्ट्रीज (इंडिया), ज़ेन टेक्नोलॉजीज, किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स में 10-36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
28 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5395.13 करोड़ की खरीददारी की है। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1874.25 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। अप्रैल महीने की बात करें तो इस अवधि में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5,711.80 रुपये की खरादीरी की है। जबकि इसी अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों में 2216.57 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
अगले हफ्ते कैसे रह सकती है बाजार की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि तकनीकी नजरिए से दखें तो निफ्टी ने 17650 पर स्थित 200 एसएमए से सपोर्ट लेकर जोरदार वापसी की है। इसने वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया है। यह एक पॉजिटिव संकेत है। जब तक निफ्टी 17900 के ऊपर टिका हुआ है। तब तक इसमें तेजी कायम रहेगी। यह 18150-18250 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं अगर निफ्टी 17900 से नीचे फिसलता है तो ट्रेडर्स अपनी लॉन्ग पोजीशन काट सकते हैं। इस बीच बैंक निफ्टी हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाए हुए हैं। ऐसे में ऊपरी स्तरों पर इसमें मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। नियर फ्यूचर में निफ्टी के लिए 42800-42500 पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 45700-44800 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
शेयर खान के जतिन गेडिया का कहना है कि जब तक निफ्टी 17800-17780 के सपोर्ट जोन के ऊपर टिका रहेगा। तब तक इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी। अगर निफ्टी 18100 के ऊपर बंद होने में कामयाब होता है तो ये 18370 तक जाता नजर आ सकता है।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।