Amazon Investment Plan : ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने भारत के भविष्य को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे न केवल बाजार में हलचल मची है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे भी खुलने वाले हैं। कंपनी ने 2030 तक भारत में भारी-भरकम निवेश और लाखों नौकरियां देने का वादा किया है, जो देश की Economy के लिए एक बड़ी खबर है।
Amazon भारत में अपने सभी Business Segment को मजबूत करने के लिए 2030 तक 35 अरब Dollar यानी लगभग 3.14 लाख करोड़ रुपये के भारी निवेश की योजना बना रही है। यह घोषणा कंपनी के Amazon संभव शिखर सम्मेलन (Summit) के दौरान की गई। इस निवेश का सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा, क्योंकि इससे न केवल खरीदारी का अनुभव बेहतर होगा बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसर भी पैदा होंगे।
‘डिजिटलीकरण और रोजगार पर फोकस’
Amazon के उभरते बाजारों के Senior Vice President अमित अग्रवाल ने बताया कि कंपनी का पूरा ध्यान भारत में AI आधारित डिजिटलीकरण, निर्यात में तेजी लाने और रोजगार सृजन पर है। कंपनी की योजना भारत को एक वैश्विक Export Hub बनाने की है। अग्रवाल के मुताबिक, Amazon का लक्ष्य है कि उसके प्लेटफॉर्म के जरिए भारत से होने वाले निर्यात को मौजूदा 20 अरब Dollar से बढ़ाकर 80 अरब Dollar तक पहुंचाया जाए।
’10 लाख नई नौकरियों का वादा’
सबसे बड़ी राहत की खबर युवाओं के लिए है। कंपनी ने 2030 तक 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, मौसमी और प्रेरित रोजगार शामिल होंगे। इसका मतलब है कि Delivery से लेकर Tech और Management तक, हर क्षेत्र में काम के मौके बढ़ेंगे। अमित अग्रवाल ने जानकारी दी कि Amazon 2010 से अब तक भारत में 40 अरब Dollar का निवेश कर चुकी है।
‘सबसे बड़ा विदेशी निवेशक’
सार्वजनिक आंकड़ों पर आधारित ‘की स्टोन’ की एक Report के मुताबिक, Amazon भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक बनकर उभरा है। निवेश के मामले में Amazon ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। Amazon की यह निवेश योजना Microsoft की 17.5 अरब Dollar की योजना से दोगुनी और 2030 तक Google की 5 अरब Dollar की निवेश योजना से लगभग 2.3 गुना ज्यादा है।
‘क्लाउड और एआई में बड़ा दांव’
तकनीकी ढांचे को मजबूत करने के लिए Amazon ने मई 2023 में ही तेलंगाना और महाराष्ट्र में अपने स्थायी Cloud और AI Infrastructure में 12.7 अरब Dollar का निवेश करने की घोषणा की थी। कंपनी ने भौतिक और Digital बुनियादी ढांचे, जैसे कि पूर्ति केंद्र (Fulfillment Centers), परिवहन Network, Data Centers और Digital Payment सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर पैसा लगाया है।
‘छोटे शहरों को जोड़ने की पहल’
भारत से विनिर्माण (Manufacturing) को बढ़ावा देने के लिए Amazon ने ‘एक्सलरेट एक्सपोर्ट’ (Accelerate Export) नामक एक खास पहल शुरू की है। इसका मकसद Digital Entrepreneurs को भरोसेमंद निर्माताओं से जोड़ना है। इस कार्यक्रम के तहत Amazon भारत भर में 10 से ज्यादा विनिर्माण समूहों में अभियान चलाएगा, जिसमें तिरुपुर, कानपुर और सूरत जैसे शहर शामिल हैं। इससे छोटे व्यापारियों को अपना सामान पूरी दुनिया में बेचने का मौका मिलेगा।
जानें पूरा मामला
यह खबर Amazon द्वारा भारत में 2030 तक किए जाने वाले 3.14 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 10 लाख नई नौकरियों के सृजन की घोषणा पर आधारित है। वीडियो में बताया गया है कि कैसे कंपनी AI और Export के जरिए भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और यह निवेश Google और Microsoft जैसी कंपनियों के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
Amazon 2030 तक भारत में 35 अरब Dollar (3.14 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा।
-
कंपनी का लक्ष्य भारत से निर्यात को 80 अरब Dollar तक पहुंचाना और 10 लाख नई नौकरियां देना है।
-
Amazon की निवेश योजना Microsoft और Google की योजनाओं से कई गुना बड़ी है।
-
‘एक्सलरेट एक्सपोर्ट’ पहल के जरिए कानपुर, सूरत और तिरुपुर जैसे शहरों के निर्माताओं को ग्लोबल मार्केट से जोड़ा जाएगा।






