सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी ही अनोखी है। यहां हर दिन अलग-अलग चीजें वायरल होती रहती हैं। कभी हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी ऐसी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है। आप अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपने जरूर ऐसे पोस्ट देखे होंगे जो वायरल होते हैं। अभी भी एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद कुछ लोगों को हंसी आ रही है तो वहीं कुछ लोग उसे फेक बता रहे हैं। फोटो को देखने के बाद आप भी हैरान होंगे, आपको भी हंसी आएगी और शायद आपको भी वह फेक लगेगा।
वायरल फोटो में क्या दिखा?
इंस्टाग्राम पर अभी एक परीक्षा फॉर्म की फोटो वायरल हो रही है। फोटो में स्टूडेंट का नाम लिखा है, उसकी फोटो लगी हुई है। फॉर्म को देखकर यह भी पता चल रहा है कि वह BA ऑनर्स भाग 2 का छात्र है। लेकिन फोटो के वायरल होने का कारण उस फॉर्म में लिखे माता-पिता का नाम है। फॉर्म में पिता का नाम ‘इमरान हाशमी’ तो वहीं माता का नाम ‘सनी लियोनी’ लिखा हुआ। और यही कारण है कि फोटो वायरल हो रही है। यह सच है या फिर किसी ने फोटो को एडिट किया है, इसकी पुष्टि तो हम नहीं करते हैं लेकिन यह तस्वीर अभी सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
इस फोटो को इंस्टाग्राम पर indianrareimages नाम के पेज से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 2 लाख 28 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा- इस नेपोटिज्म को हम सपोर्ट करते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- दादा का नाम महेश भट्ट। तीसरे यूजर ने लिखा- बच्चे का नाम उर्फी जावेद। वहीं कुछ लोगों ने इसे नकली बताया। एक यूजर ने लिखा- यह फेक है। दूसरे यूजर ने लिखा- यह एडिटिंग है, हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश मत करो।