जालंधर (The News Air) : जालंधर के सिविल अस्पताल में सिख संगठन तरना दल के सदस्यों ने डॉ. हरलीन कौर पर पैसे लेकर मनमर्जी की MLR रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया है। बाबा लखबीर सिंह ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर बहुत ही भ्रष्ट है। वह पैसे लेकर मेडिकल लीगल रिपोर्ट का रूप ही बदल देती हैं। जो केस भारतीय दंड संहिता की धारा 326 में दर्ज होने वाला होता है, वह मामला धारा 323 का नॉर्मल केस बनकर रह जाता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने पैसे लेकर कई ऐसे मेडिकल रिपोर्ट बनाए जिनसे 307 में पकड़े गए लोग उसके आधार पर छूट गए।
बाबा लखबीर सिंह ने कहा कि डॉक्टर हरलीन के खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर अभी इन आरोपों को लेकर डॉक्टर हरलीन कौर का कोई बयान सामने नहीं आया है। इस मोके पर जब मेडिकल सुप्रीडेंट गीता से बात की गई तो उन्होंने कहा के 24 जून की रात को सिविल अस्पताल मे लड़ाई जगड़े के केस मे एक पार्टी द्वारा एमएलआर कटवाने पहुंची और उसी दौरान डॉक्टर से बहँस हो गई। उन्होंने कहा कि 26 तारिक को शिकायत करता की ओर से शिकायत दी कि डॉक्टर की और से हमारे साथ मिस बहेव किया और पैसे की मांग की। उन्होंने ने कहा के अगर इन्वेस्टीगेशन के दौरान हमारे डॉक्टर की गलती निकलती है तो उसी वकत मेरी तरफ से हाई अथॉरिटी को इन्फॉर्म किया जायेगा।






