Akshay Kumar: चांदी ही चांदी! हारकर भी जीत गए अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बेनर्जी

0

हारकर भी जो जीत जाए, उसे Akshay Kumar कहते हैं. भले ही अक्की की फिल्में पिछले कुछ सालों से न चल रही हों, लेकिन उनका दिमाग काफी तेज चल रहा है. वहीं अक्षय कुमार के साथ उन्हीं की राह पर Tamannaah Bhatia और अभिषेक बेनर्जी भी चलते हुए नजर आ रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इन तीनों स्टार्स के बीच क्या ही कॉमन है, जो इनका नाम एक साथ लिया जा रहा है. दरअसल इन तीनों स्टार्स ने एक ऐसा स्मार्ट मूव खेला है कि अब इनकी फिल्म कुछ खास चले या न चले, इनकी तो चांदी ही चांदी है.

बॉक्स ऑफिस पर जहां एक तरफ अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और दूसरी ओर तमन्ना भाटिया और अभिषेक बेनर्जी की ‘वेदा’ एक साथ रिलीज हुई हैं. वहीं इन फिल्मों की कमाई पर भी सभी अपनी-अपनी नजरें टिकाए हुए हैं.. लेकिन अब तक तो सबको ये बात पता चल ही गई है कि बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त चुड़ैल ने कब्जा किया हुआ है. साफ शब्दों में कहें तो ‘स्त्री 2’ भी इन्हीं दोनों फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में आई है, जिसने आते ही अपना दबदबा बना लिया है. ‘स्त्री 2’ ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है. इस फिल्म के चर्चे जोरों-शोरों के साथ हो रहे हैं.

अक्षय-तमन्ना और अभिषेक

वहीं अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ ने पहले दिन महज 5 करोड़ कमाए हैं और ‘वेदा’ ने 6.75 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. ये दोनों ही फिल्म ‘स्त्री 2’ से तो काफी पीछे छूट गई हैं. लेकिन फिर भी अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बेनर्जी के खूब चर्चे हो रहे हैं. अब इन तीनों का स्मार्ट मूव ये है कि ये स्टार्स ‘स्त्री 2’ का भी हिस्सा हैं और इनके काम की भी खूब तारीफें हो रही हैं.

अक्षय के कैमियों की हो रही है तारीफ

अक्षय कुमार को ‘स्त्री 2’ में देखना सभी दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. लेकिन अपने छोटे से रोल से उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया है. ‘खेल खेल में’ से ज्यादा अक्की के चर्चे उनके ‘स्त्री 2’ के कैमियो के लिए हो रहे हैं. फिल्म में उनका सुपरविलेन का किरदार है, जो हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म में एक नई कहानी के साथ भी नजर आ सकते हैं. ऐसे में भले ही ‘खेल खेल में’ अब ज्यादा कमाई न भी कर पाए, लेकिन बातें तो सिर्फ अक्षय कुमार की ही होंगी.

तमन्ना भाटिया और अभिषेक बेनर्जी की भी हुई चांदी

ऐसा ही कदम तमन्ना भाटिया और अभिषेक बेनर्जी ने उठाया है. ‘वेदा’ भी ‘स्त्री 2’ के सामने फीकी नजर आ रही है. लेकिन ये दोनों स्टार भी ‘स्त्री 2’ में नजर आ रहे हैं. तमन्ना भाटिया का इस फिल्म तड़कता-भड़कता डांस नंबर है, जिसने फिल्म की रिलीज से पहले ही सारी महफिल लूट ली थी. साथ ही उनका ‘स्त्री 2’ में कैमियो भी है. अभिषेक बेनर्जी ‘वेदा’ और ‘स्त्री 2’ दोनों में ही अच्छे-खासे वक्त के लिए नजर आ रहे हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग हर किसी को खूब पसंद आ रही है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments