Kudiyee Ni Teri: मृणाल ठाकुर संग पंजाबी डांस नंबर पर थिरकते दिखे अक्षय कुमार, सेल्फी का नया गाना वायरल

0
Kudiyee Ni Teri
Kudiyee Ni Teri

अक्षय कुमार का नया गाना ‘कुड़ियां नी तेरी’ रिलीज हो गया है. इस गाने में वो मृणाल ठाकुर से सेल्फी के नए गीत ‘कुड़ियां नी तेरी’ में जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इसे तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है. फिल्म में अक्षय एक फिल्म स्टार की भूमिका निभा रहे हैं, यह एक मेटा सिचुएशन हो सकती है जहां वह फिल्म के अंदर एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. सेल्फी में अक्षय के साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी हैं. राज मेहता फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी. राज मेहता और अक्षय इससे पहले गुड न्यूज में साथ काम कर चुके हैं, जिसमें करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी अभिनय किया था. बीते दिनों ही सेल्फी का ट्रेलर जारी किया गया था जिसे प्रशंसकों ने सराहा था. इसके बाद से फिल्म के गाने जारी किये जा रहे हैं. कॉफ़ी विद करण में अक्षय से अपने सह-कलाकारों के साथ बढ़ती उम्र के फासले के बारे में पूछा गया था जहाँ उन्होंने हंसते हुए कहा था कि जो लोग इस ओर इशारा कर रहे थे वे शायद “जलन” कर रहे थे. उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि वे ईर्ष्यावान हैं. मैं उनके साथ काम कर सकता हूं. क्या मैं 55 का दिखता हूं? मैं इसे समस्या नहीं समझता. वे बस ईर्ष्या करते हैं और इसे लिखते रहते हैं.”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments