नई दिल्ली, 16 अगस्त (The News Air): आमिर खान की लाडली आइरा खान भले ही फिल्मों में नजर नहीं आईं, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने कॉल मी होपफुल (Call Me Hopeful) नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया था, जिसमें वह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर बात करती थीं। हालांकि, अब कुछ दिनों बाद ही आइरा ने इस शो को बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ का हवाला दिया और और जल्द वापस लौटने का भी वादा किया है।
आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वो कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हे! क्या आपने नोटिस किया कि पॉडकास्ट एपिसोड बंद हो गए हैं। एपिसोड 3 के बाद से मैंने कोई लर्निंग वीडियो नहीं बनाया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने अपने मेंटल हेल्थ को ठीक करने के लिए कुछ समय तक ब्रेक लेने का डिसाइड किया है। हालांकि मैं वापस जरूर आउंगी, पक्का।”
आइरा का ये पोस्ट देख उनके फैंस निराश हो गए हैं और उनके जल्द वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की भी कामना कर रहे हैं। बता दें, आइरा खान ने इसी साल जनवरी में जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी रचाई थी। कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी और फिर ग्रैंड वेडिंग पार्टी भी दी थी, जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे।