दिल्ली के इस स्टेशन पर वायु गुणवत्ता AQI 1500 से ऊपर पहुंच गई

0

नई दिल्ली,18 नवंबर (The News Air): दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर पर बना हुआ है। सोमवार की सुबह दिल्ली में एक्यूआई 1500 से अधिक कुछ इलाकों में दर्ज हुआ है। ये आंकड़े बेहद ही हैरान करने वाले और डराने वाले है। शहर में वायु प्रदूषण के कारण जहरीली धुंध की चादर छाई हुई है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 को लागू करने के निर्देश दिए है जो रविवार से लागू हो चुके है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार स्विस एयर टेक्नोलॉजी कंपनी आईक्यूएयर की रिपोर्ट में अंतिम अपडेट के समय सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई 1300 और 1600 के बीच था जो ‘खतरनाक’ श्रेणी माना जाता है। आईक्यूएयर की रीडिंग के अनुसार, मुंडका, द्वारका-सेक्टर 8 और रोहिणी सबसे खराब एक्यूआई वाले स्टेशन थे, जहां 1591, 1497 और 1427 वायु प्रदूषण दर्ज हुआ है। बता दें कि सरकारी मॉनिटरिंग स्टेशनों के वैश्विक नेटवर्क और अपने स्वयं के सेंसर से माप का उपयोग करके वायु गुणवत्ता सूचकांक की गणना करता है।

इस बीच, समीर ऐप, जो केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक का प्रति घंटा जानकारी उपलब्ध कराता है, ने लगभग उसी समय दिल्ली का समग्र एक्यूआई 485 मापा, तथा अधिकांश क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता 470 और 500 के बीच रही – जिसे सीपीसीबी ‘गंभीर से अधिक’ श्रेणी मानता है।

 

दिल्ली के सबसे प्रदूषित क्षेत्र: आईक्यूएयर डेटा

मुंडका: 1591

द्वारका-सेक्टर 8: 1497

रोहिणी: 1427

नजफगढ़: 1396

पूठ ख़ुर्द: 1354

विवेक विहार: 1338

नरेला: 1332

रविवार और सोमवार के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता और भी खराब हो गई और कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर छा गई। रविवार को वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंच गया और सोमवार सुबह तक यही स्थिति बनी रही। 

एयरपोर्ट के लिए जारी हुई एडवाइजरी 

वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के मुताबिक यात्रियों से फ्लाइट की अपडेट स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने को कहा है। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी में कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता की प्रक्रिया चल रही है। सभी फ्लाइट ऑपरेशन फिलहाल सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments