Ahmedabad Plane Crash के बाद भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में बड़ा भूचाल आ गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया (Air India) को आदेश दिया है कि वह हाल ही में हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच में पाए गए गंभीर सुरक्षा उल्लंघनों के कारण तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करे। यह कार्रवाई उस हादसे के बाद सामने आई है जिसमें 12 जून को सर्दार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport) से उड़ान भरते ही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (Boeing 787-8 Dreamliner) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, और 270 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
DGCA की जांच में सामने आया कि एयर इंडिया में फ्लाइट क्रू शेड्यूलिंग (Flight Crew Scheduling) को लेकर गंभीर और बार-बार नियमों का उल्लंघन किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पायलटों और क्रू मेंबर्स को तब भी ड्यूटी पर तैनात किया गया जब उनके पास अनिवार्य लाइसेंस, पर्याप्त विश्राम और हालिया उड़ान अनुभव (recency) की शर्तें पूरी नहीं थीं।
इस घोर लापरवाही के बाद DGCA ने एयर इंडिया को साफ-साफ निर्देश दिया कि संबंधित तीन अधिकारियों को तुरंत निलंबित (suspended) कर दिया जाए और उन्हें क्रिटिकल ड्यूटी से हटाया जाए। सूत्रों के मुताबिक, DGCA ने कहा है कि एयर इंडिया को जिम्मेदारों के खिलाफ दृढ़ और स्पष्ट कार्रवाई करनी होगी ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।
घटना के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन (London) के लिए उड़ान भर रहा एयर इंडिया का यह ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही देर बाद बीजे मेडिकल कॉलेज (BJ Medical College) के छात्रावास की इमारत से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य लोग, जो ज़मीन पर मौजूद थे, उनकी भी जान चली गई। केवल एक व्यक्ति इस भयावह दुर्घटना में बच पाया।
शवों की पहचान के लिए DNA टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है। अब तक 220 में से 202 शवों की पहचान हो चुकी है, जिनमें 160 भारतीय, 7 पुर्तगाली, 34 ब्रिटिश और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। हादसे के कारणों की गहन जांच जारी है और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से शुरुआती डेटा इकट्ठा किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे की वजह इंजन, टेकऑफ स्लाइड्स, फ्लैप सिस्टम या अन्य तकनीकी खामी हो सकती है। इसी कारण, DGCA ने न केवल ड्रीमलाइनर बल्कि एयर इंडिया के एयरबस (Airbus) विमानों का विशेष निरीक्षण भी शुरू कर दिया है।
इस घटना ने एयर इंडिया की सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और DGCA ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह की लापरवाही को अब बर्दाश्त नहीं करेगा।