Ahmedabad Plane Crash Black Box – अहमदाबाद (Ahmedabad) में बीते गुरुवार को हुए दिल दहला देने वाले विमान हादसे की जांच को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। हादसे के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया था और माना जा रहा था कि इससे हादसे की असली वजह जल्द सामने आ जाएगी। लेकिन अब खुलासा हुआ है कि विमान हादसा इतना भीषण था कि ब्लैक बॉक्स भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे डाटा निकालना बेहद मुश्किल हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब इस डैमेज ब्लैक बॉक्स को अमेरिका (America) के वॉशिंगटन डीसी (Washington D.C.) स्थित नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (National Transportation Safety Board) में भेजा जाएगा, जहां पर इसकी जांच और डाटा रिकवरी की जाएगी। खास बात यह है कि भारत (India) की ओर से एक विशेष तकनीकी जांच दल भी अमेरिका के लिए रवाना किया जाएगा, जो पूरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहेगा और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल पर नजर रखेगा।
ब्लैक बॉक्स की बात करें तो यह विमान में लगा वह खास उपकरण होता है, जिसमें दो अहम डिवाइस होते हैं – कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (Cockpit Voice Recorder – CVR) और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (Flight Data Recorder – FDR)। ये दोनों मिलकर उड़ान के दौरान पायलट की बातचीत, विमान की गति, ऊंचाई, तकनीकी जानकारियों समेत तमाम डाटा रिकॉर्ड करते हैं। जब विमान हादसे का शिकार होता है, तो यही ब्लैक बॉक्स जांच का सबसे अहम हिस्सा होता है। हालांकि अहमदाबाद हादसे में ब्लैक बॉक्स की स्थिति गंभीर है, इसलिए विशेषज्ञों की मदद से इसे अमेरिका में डिकोड किया जाएगा।
गौरतलब है कि यह हादसा अहमदाबाद (Ahmedabad) से लंदन (London) जा रही एक एयर इंडिया (Air India) फ्लाइट के साथ हुआ था। टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और एक इमारत से टकराकर भयंकर आग की चपेट में आ गया। हादसे में विमान में मौजूद 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी। इसके अलावा जिस इमारत से विमान टकराया, वहां भी कई स्थानीय नागरिकों की जान चली गई।
इस बड़े हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर फैल गई थी। अब ब्लैक बॉक्स की मदद से यह जानना जरूरी हो गया है कि तकनीकी खराबी थी, मानवीय चूक या फिर कोई अन्य वजह। सभी की निगाहें अब अमेरिका में होने वाली ब्लैक बॉक्स जांच पर टिकी हैं, जो इस भीषण त्रासदी की असली वजह सामने ला सकती है।