Ahmedabad Plane Crash Reason को लेकर अब तक चली अटकलों और विशेषज्ञों की अलग-अलग राय के बीच एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। 12 जून को अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए इस दर्दनाक विमान हादसे ने उत्तर अटलांटिक महासागर (North Atlantic Ocean) से लेकर अरब सागर (Arabian Sea) तक के कई परिवारों को गहरा आघात दिया। हादसे में कुल 274 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 241 यात्री प्लेन में सवार थे।
इस हादसे के बाद प्लेन क्रैश की वजह को लेकर कई संभावनाएं सामने आईं। किसी ने इंजन फेल्योर को जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने बर्ड हिट को कारण बताया। लेकिन अब जांच से जुड़े अधिकारियों ने जो जानकारी साझा की है, वो बेहद चौंकाने वाली है और यकीन करने लायक भी। न्यूज-18 से बातचीत में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि उड़ान भरने के ठीक बाद बोइंग-787 ड्रीमलाइनर (Boeing-787 Dreamliner) में पॉवर फेलियर (Power Failure) हुआ था।
जैसे ही विमान ने रनवे से टेक ऑफ किया, अचानक बिजली कट गई और विमान अपनी गति और नियंत्रण खो बैठा। नीचे आते हुए यह विमान एक बिल्डिंग से टकरा गया, जिससे भारी जनहानि हुई। इस हादसे की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स (Black Box) को भी बरामद कर लिया गया था, जिसे घटना के 28 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने खोजा।
ब्लैक बॉक्स की प्रारंभिक जांच भारत (India) में ही शुरू हुई, लेकिन बाद में खबर आई कि उसे आग से काफी नुकसान हुआ है। इसके चलते अब यह ब्लैक बॉक्स अमेरिका (USA) भेजा जाएगा, जहां डेटा रिकवरी की कोशिश होगी। भारतीय जांच दल भी अमेरिका के लिए रवाना होगा ताकि पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जा सके।
हालांकि, ब्लैक बॉक्स को अमेरिका भेजने को लेकर सिविल एविएशन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने स्पष्ट किया है कि अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। मंत्रालय का कहना है कि इसे विदेश भेजने का निर्णय एएआईबी (AAIB – Aircraft Accident Investigation Bureau) द्वारा सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
इस घटनाक्रम से साफ है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की असली वजह का खुलासा ब्लैक बॉक्स के विश्लेषण के बाद ही हो पाएगा। लेकिन पॉवर फेलियर की बात को विशेषज्ञों ने गंभीरता से लिया है और अब यही थ्योरी जांच के केंद्र में आ चुकी है। हादसे के बाद आई इस रिपोर्ट ने न सिर्फ हादसे की दिशा बदल दी है बल्कि विमानन सुरक्षा (Aviation Safety) को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।