नाइजर में तख्तापलट के बाद नए सैन्य शासक ने दी पड़ोसी देशों को धमकी, कहा- दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं

0
नाइजर में तख्तापलट के बाद नए सैन्य शासक ने दी पड़ोसी देशों को धमकी, कहा- दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं

Coup in Niger: नाइजर के नए सैन्य शासक जनरल अब्दुर्रहमान त्चियानी ने पड़ोसी देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उनके देश में हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी दी है. बुधवार (2 अगस्त) को नेशनल टेलीविजन पर नाइजर के नए सैन्य शासक ने पड़ोसी देशों को हिदायत देने के साथ ही देश के लोगों से रक्षा के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. 

टीवी पर राष्ट्र को एकता का संदेश देते हुए जनरल अब्दुर्रहमान त्चियानी ने कहा कि यह समय हम सब के एकजुट होने का है. नाइजर के लोग एकजुट होकर उन सभी को हराएं, जो हमारे देश को अकथनीय पीड़ा पहुंचाना चाहते हैं. जो हमारे देश को अस्थिर करना चाहते हैं. अपने संबोधन के दौरान त्चियानी ने देश की जनता से चुनाव कराकर सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण करने का वादा भी किया.

पश्चिम अफ्रीकी देशों ने दी है धमकी 

त्चियानी का यह संदेश ऐसे समय में आया है, जब नाइजर में तख्तापलट के बाद क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया है. बता दें कि पश्चिम अफ्रीकी देशों ने धमकी दी है कि अगर बजौम को 6 अगस्त तक नजरबंदी से रिहा नहीं किया गया और बहाल नहीं किया गया तो सैन्य बल का उपयोग किया जाएगा.

ECOWAS के प्रतिबंधों को बताया अवैध 

इससे पहले नाइजर में हुए तख्तापलट की पश्चिमी देशों ने भी कड़ी निंदा की. बुधवार रात त्चियानी ने कहा कि नाइजर को कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है और आगे भी राह आसान नहीं है, लेकिन देश को एकजुट रहने की जरूरत है. त्चियानी ने पश्चिम अफ्रीका राज्य आर्थिक समुदाय (ECOWAS) की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को अवैध, अनुचित, अमानवीय और अभूतपूर्व बताया.

90 प्रतिशत आबादी अंधेरे में 

बता दें कि ECOWAS के प्रतिबंधों के कारण नाइजर की 2.5 करोड़ से ज्यादा की आबादी अंधेरे में गुजर बसर कर रही है. दरअसल, नाइजर की 90 प्रतिशत बिजली आपूर्ति पड़ोसी देश नाइजीरिया से मिलती है, जिसे ECOWAS की ओर से घोषित प्रतिबंधों के तहत अब रोक दिया गया है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments