केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आने लगे नेताओं के तरह-तरह के ट्वीट,

0

Arvind Kejariwal Arrested: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी के गिरफ्तार करने के बाद अरविंद केजरीवाल को लेकर एक्स सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आम जनता के साथ-साथ पक्ष और विपक्ष के नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपनी बात कर रख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘ईडी के द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कड़ी निंदा करता हूं. यह तानाशाही शासन संवैधानिक मानदंडों का मखौल उड़ा रहा है और हर तरह से विपक्ष को ध्वस्त करके लोकतंत्र की भावना की हत्या कर रहा है. यह भाजपा के डर को दर्शाता है और आज की कार्रवाई भाजपा के अंत की शुरुआत है.’

वहीं, दिल्ली बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर कपिल ने मिश्रा ने लिखा, ‘भ्रष्टाचारी केजरीवाल के जेल जाने से दिल्ली की जनता राहत की सांस लेगी. दिल्ली की जनता को न्याय मिलना सुनिश्चित है. ये केजरीवाल की राजनीति का आख़िरी अध्याय है. केजरीवाल की बाकी जिंदगी एक अपराधी की तरह जेल में कटेगी. केजरीवाल को इतिहास एक भ्रष्टाचारी, कमीशनखोर और चोर मुख्यमंत्री के तौर पर याद किया जाएगा.

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर किसने क्या कहा :  यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर किए अपने पोस्ट में लिखा है, ‘जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद. भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.’

वहीं, केजरीवाल के पुराने दोस्त रहे आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के बाद अपने ही अंदाज में चुटकी ली है. डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है. ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा…’

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गुरुवार की रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर ईडी दफ्तर लेकर आई है, जहां पर अरविंद केजरीवाल का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments