Israel Iran Ceasefire Conflict — पश्चिम एशिया (West Asia) में पिछले 12 दिनों से जारी युद्ध के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार सुबह एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) संघर्षविराम (Ceasefire) पर सहमत हो गए हैं। इस घोषणा के बावजूद दोनों देश खुद को विजेता साबित करने की होड़ में लगे हैं। जहां इजरायल ने ईरान पर युद्ध विराम के बाद भी हमले करने का आरोप लगाया, वहीं ईरान ने इनकार करते हुए कहा कि उसे जबरन संघर्षविराम के लिए मजबूर किया गया और इजरायल को हार माननी पड़ी है।
ईरान की टॉप सिक्योरिटी बॉडी ने स्पष्ट किया कि उनकी सेनाएं हर हाल में जवाब देने के लिए तैयार हैं। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा कि उनकी सेना ने इस अभियान में अपने सभी लक्ष्यों को पूरा कर लिया है, जिसमें ईरान के परमाणु (Nuclear) और बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) कार्यक्रमों को नुकसान पहुंचाना भी शामिल है।
ईरान के सरकारी टेलीविजन ने सेना के जनरल स्टाफ के हवाले से रिपोर्ट दी कि सीजफायर के बाद ईरान ने कोई हमला नहीं किया। जनरल स्टाफ में ईरान की नियमित सेना और रिवोल्यूशनरी गार्ड (Revolutionary Guard) शामिल हैं। हालांकि इजरायल ने मंगलवार सुबह दावा किया कि युद्धविराम के लगभग ढाई घंटे बाद ईरान ने मिसाइलें दागीं, जिसके जवाब में इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सीजफायर की घोषणा से पहले ही इजरायल ने भोर में ईरान के कई इलाकों पर हवाई हमले किए, वहीं ईरान ने भी सुबह मिसाइलों से हमला किया जिसमें कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबर है। इजरायल के वित्त मंत्री बेत्ज़ेल स्मोट्रिच (Bezalel Smotrich) ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “तेहरान कांप उठेगा।”
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट को जानकारी दी कि इस 12 दिवसीय अभियान में ईरान के सैन्य ठिकानों और सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इजरायली वायुसेना ने तेहरान (Tehran) के आसमान पर नियंत्रण भी हासिल कर लिया है। उनका कहना है कि संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ तो जवाब और कड़ा होगा।
ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ (Truth Social) पर सुबह 4 बजे के आसपास लिखा, “संघर्षविराम अब प्रभाव में है, कृपया इसका उल्लंघन न करें।” हालांकि ईरानी मीडिया ने ट्रंप के बयान का कोई जिक्र नहीं किया। इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री ने कहा था कि देश अब हवाई हमले रोकने को तैयार है।
ईरान के सरकारी टेलीविजन के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से समग्र संघर्षविराम प्रभाव में आया। लेकिन इससे पहले भी दोनों ओर से मिसाइलें चलीं और जवाबी हमले हुए। इस पूरे घटनाक्रम ने यह साफ कर दिया कि युद्ध खत्म होने के बावजूद तनाव बरकरार है और दोनों देश अभी भी एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं।