PM Modi Bihar victory speech West Bengal : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की 200 से ज्यादा सीटों की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय से जीत का जश्न मनाते हुए 2026 के लिए बड़ा सियासी ऐलान कर दिया है। उन्होंने बिहार की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि अब बीजेपी का अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल है।
PM मोदी के इस बयान ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
‘गंगा बिहार से बंगाल तक बहती है’
बीजेपी मुख्यालय में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गंगा जी यहां बिहार से बहते हुए ही बंगाल तक पहुंचती हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “बिहार ने बंगाल में भाजपा की विजय का रास्ता भी बना दिया है।” PM मोदी ने साफ संदेश दिया कि बिहार के नतीजों ने बंगाल में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी है।
‘बंगाल से भी उखाड़ फेंकेंगे जंगलराज’
प्रधानमंत्री ने बिहार की तरह ही बंगाल के लिए भी ‘जंगलराज’ शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “मैं बंगाल के भाइयों-बहनों को भी आश्वस्त करता हूं, अब भाजपा आपके साथ मिलकर पश्चिम बंगाल से भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी।”
यह वही ‘जंगलराज’ का नारा है, जिसका इस्तेमाल बीजेपी ने बिहार में RJD के खिलाफ किया था।
जीत के जश्न के बीच बंगाल में ‘सीक्रेट’ मीटिंग
PM मोदी का यह बयान सिर्फ एक चुनावी जुमला नहीं था, बल्कि बीजेपी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि 14 नवंबर को, जिस दिन बिहार के नतीजे आए और पूरी पार्टी जश्न में डूबी थी, उसी रात 11:30 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बंगाल में “बीजेपी कोर कमेटी की बैठक” कर रहे थे।
भूपेंद्र यादव ने खुद ‘X’ पर इसकी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें संगठन के दिग्गज सुनील बंसल और त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब भी मौजूद थे। यह बैठक दिल्ली में नहीं, बल्कि बंगाल में हुई, जहां सभी पदाधिकारी अगले ‘मिशन’ की तैयारी में जुट गए थे।
बंगाल का सियासी समीकरण
बंगाल में बीजेपी के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक था, जब पार्टी ने 42 में से 18 सीटें जीती थीं। हालांकि, 2021 के विधानसभा चुनाव में BJP 3 सीटों से बढ़कर 77 सीटों तक तो पहुंच गई, लेकिन ममता बनर्जी (215 सीटें) को हरा नहीं पाई।
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगा और वह 18 से 12 सीटों पर आ गई, जबकि TMC 22 से 29 सीटों पर पहुंच गई। PM मोदी अब 2024 में हुए इसी नुकसान की भरपाई 2026 के विधानसभा चुनाव में करने का ऐलान कर रहे हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
-
बिहार में प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने अगला लक्ष्य ‘मिशन बंगाल 2026’ तय किया है।
-
PM मोदी ने कहा- “गंगा बिहार से बंगाल तक बहती है… अब बंगाल से भी जंगलराज उखाड़ फेंकेंगे।”
-
14 नवंबर को जीत के जश्न के दिन ही, रात 11:30 बजे भूपेंद्र यादव, सुनील बंसल और बिप्लब देब बंगाल में कोर कमेटी की बैठक कर रहे थे।
-
BJP 2024 लोकसभा में बंगाल में हुई 6 सीटों के नुकसान की भरपाई 2026 के विधानसभा चुनाव में करना चाहती है।






