नई दिल्ली, 1 मार्च (The News Air) भारत के शेयर बाजार इस बार शनिवार यानी 2 मार्च को भी खुलेंगे. आखिर इसकी वजह क्या है? इससे पहले राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर शेयर बाजारों में 22 जनवरी यानी सोमवार की छुट्टी थी. तब शेयर बाजार को शनिवार यानी 20 जनवरी के दिन कारोबार के लिए खोला गया था. हालांकि इस बार शनिवार को बाजार में तेजी का रुख रहने की उम्मीद है, इसकी वजह शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी का ऑल टाइम हाई के स्तर को छूना है.
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी इस बार शनिवार को ट्रेडिंग के साथ-साथ इस बात की भी जांच करेंगे कि अगर अचानक से कोई व्यवधान या समस्या आती है, तो उनकी तैयारी क्या है. जी हां, सेबी के निर्देश पर शनिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) नाकामी से निपटने की अपनी तैयारी को परखेंगे. इसके लिए ही शनिवार को इक्विटी एवं इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में स्पेशल कारोबार होना है.
ट्रेडिंग के दौरान होगी ये टेस्टिंग : इस स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान लेनदेन को प्राइमरी साइट (पीआर) से डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर शिफ्ट करके उसके कामकाज की जांच की जाएगी. आमतौर पर शेयर मार्केट की प्राइमरी साइट पर किसी बड़े व्यवधान या फेलियर की स्थिति में ट्रेडिंग को चालू रखने के लिए उसे डीआर साइट पर शिफ्ट कर दिया जाता है.
शनिवार को 2 सेशन में होगी ट्रेडिंग : बीएसई और एनएसई ने अलन-अलग डिटेल्स जारी करके कहा है कि शनिवार को दो सेशन में ट्रेडिंग होंगी. पहला सेशन पीआर पर सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सेशन डीआर साइट पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा. इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान सभी तरह की सिक्योरिटीज-इक्विटी और डेरिवेटिव्स पर ट्रेडिंग की अधिकतम प्राइस रेंज 5 प्रतिशत होगी. जबकि पहले से ही दो प्रतिशत या उससे कम प्राइस रेंज में मौजूद सिक्योरिटीज अपने बैंड में ही उपलब्ध रहेंगी.