Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर सोमवार 17 जुलाई को करीब 2.5% बढ़कर 1,254.70 रुपये पर बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज कंपनी के करीब 34 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। कंपनी के शेयरों में यह तेजी राजीव जैन की अगुआई वाली इनवेस्टमेंट फर्म ‘जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners)’ की ओर से अपनी में 6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी देने के बाद आई है। खुलासा करने के बाद शेयर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। GQG Partners ने इन शेयरों को पतंजलि फूड्स की ओर से हाल ही में लाए गए ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए खरीदा है। पतंजलि फूड्स के शेयर सोमवार को 2.43% बढ़कर 1,254.70 रुपये के भाव पर बंद हुए।
पतंजलि फूड्स के प्रमोटरों ने पिछले हफ्ते ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए कंपनी में अपनी 7 प्रतिशत हिस्सेदारी को बिक्री के लिए रखा था। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद पतंजलि फूड्स में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी अब 80.82 प्रतिशत से घटकर 73.82 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही कंपनी ने लिस्टेड कंपनियों की न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़े नियमों का पालन कर लिया है।
पतंजलि फूड्स, बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी है। इसका ऑफर फॉर सेल (OFS) 14 जुलाई को पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। प्रमोटरों ने OFS में शेयरों को 1,000 रुपये के डिस्काउंट भाव पर बिक्री के लिए रखा था। इसके बावजूद एनएसई पर शुक्रवार को स्टॉक में अपर सर्किट लगा और यह 5 प्रतिशत की बढ़ोकर 1,225 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
GQG ने इससे पहले 2,666 करोड़ रुपये के खुले बाजार लेनदेन के जरिए अदाणी ट्रांसमिशन में लगभग 3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। यह इनवेस्टमेंट फर्म लगातार अडानी ग्रुप की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है। इससे पहले मार्च में, GQG ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों – अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी लेने के लिए 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था।