30 साल बाद शाह रुख खान ने इस बुरी आदत से किया तौबा, इसके पीछे बताई यह वजह

0
cliQ India Hindi

नई दिल्ली, 04 नवंबर (The News Air): बी-टाउन के कई सितारों ने एक पड़ाव पर आकर स्मोकिंग से तौबा कर लिया। इस लिस्ट में अब शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम भी शुमार हो गया है। उन्होंने शाहिद कपूर और रणबीर कपूर की राह अपनाकर सिगरेट को हमेशा-हमेशा के लिए गुडबाय कह दिया है। एक हालिया इवेंट में किंग खान ने स्मोकिंग छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है।

2 नवंबर को शाह रुख खान ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया। इस बार उन्होंने अपने बंगले मन्नत से फैंस से मुलाकात नहीं की, बल्कि उनसे मिलने के लिए एक खास इवेंट का आयोजन किया जहां उन्होंने अपने चाहने वालों से रूबरू होकर दिल की बातें शेयर कीं। इसी इवेंट में बाजीगर एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने 30 साल बाद सिगरेट से तौबा कर लिया है।

शाह रुख ने इसलिए छोड़ी सिगरेट

इवेंट में शाह रुख खान ने कहा, “दोस्तों, मैं अब स्मोकिंग नहीं करता हूं। मुझे ऐसा लगा था कि मैं सांस फूलने जैसी परेशानी से नहीं गुजरूंगा, लेकिन अभी भी फील कर रहा हूं। इंशाल्लाह वो भी ठीक हो जाएगा।” अभिनेता के इस बयान से लगता है कि सांस की प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने स्मोकिंग छोड़ी है।

शाह रुख ने दी फैंस को ये सलाह

शाह रुख खान के स्मोकिंग छोड़ने के एलान के बाद एक फैन ने भी कहा कि वह भी उनकी राह पर चलकर सिगरेट पीना बंद कर देंगे। इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि वह कोई रोल मॉडल नहीं हैं, इसलिए उन्हें वो करना चाहिए जो वह करना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने फैंस से स्मोकिंग न करने की सलाह दी। शाह रुख ने कहा, “30 साल तक स्मोकिंग करने के बाद यह कहना सबसे बुरी चीज है कि मैं आपको सलाह दे रहा हूं कि स्मोक मत करो।”

शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्में

पठान, जवान और डंकी से बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले शाह रुख खान 2026 में किंग बनकर तहलका मचाते हुए नजर आएंगे। वह बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर पहली बार धमाका करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट से अभी पर्दा नहीं उठा है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी 2026 की ईद पर रिलीज हो सकती है। किंग के अलावा शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में टाइगर वर्सेस पठान भी लाइन में है। इसमें वह सलमान खान के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 2027 में आने की उम्मीद है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments