3 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार संभलता दिखा, इन 4 Share में..

0

तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज संभलने की कोशिश देखने को मिली है। हालांकि ऊपरी स्तरों से निफ्टी करीब 100 प्वाइंट नीचे आया। फिर इसने रिकवरी भी दिखाई। बैंक निफ्टी में भी रौनक दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने आईओसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए भारती एयरटेल पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने गुजरात पिपावाव पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः IOC

आशीष बहेती ने IOC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 175 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 4.15 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5 से 6.5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2.90 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः LIC Housing Finance Future

रचना वैद्य ने LIC Housing Finance पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि LIC Housing Finance में 654 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 651/640 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 662 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bharti Airtel

अमित सेठ ने Bharti Airtel पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bharti Airtel में 1230 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1210 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Gujarat Pipavav

सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से Gujarat Pipavav का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Gujarat Pipavav के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 209 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः The News Air पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments