Shahid Afridi on Kohli Rohit: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद सरहद पार से बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इन दोनों दिग्गजों का खुलकर समर्थन किया है और साथ ही टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज (रांची, रायपुर, विजाग) में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। विराट ने जहां तीन मैचों में 151 की औसत से 302 रन बनाकर दो शतक ठोके, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी तीन मैचों में 146 रन बनाए।
इस धमाकेदार प्रदर्शन ने उन तमाम आलोचकों का मुंह बंद कर दिया जो इन्हें टीम से बाहर करने की बातें कर रहे थे। अब इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की एंट्री हुई है।
‘भारतीय बैटिंग की रीढ़ हैं रोहित-विराट’
शाहिद अफरीदी ने साफ तौर पर कहा है कि विराट और रोहित भारतीय बैटिंग लाइनअप की ‘आत्मा’ और ‘रीढ़’ हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इन दोनों ने हालिया वनडे सीरीज में प्रदर्शन किया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वे 2027 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अफरीदी के मुताबिक, जब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी साथ खेलते हैं तो ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत सकारात्मक रहता है और टीम अच्छा रिस्पॉन्स देती है।
गंभीर की कोचिंग पर उठाए सवाल
रोहित और विराट का समर्थन करते हुए अफरीदी ने कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है। अफरीदी ने कहा कि जरूरी नहीं कि गंभीर जो सोच रहे हैं या जो फैसले ले रहे हैं, वह हर बार सही हों। उन्होंने तर्क दिया कि कोच के फैसले हमेशा मैदान पर सही साबित नहीं होते क्योंकि वक्त के साथ चीजें बदल जाती हैं।
अफरीदी का यह बयान उन चर्चाओं के बीच आया है जिनमें कहा जा रहा था कि गंभीर ने रोहित और कोहली पर दबाव बनाया, जिसके चलते उन्होंने टी20 और टेस्ट से संन्यास लिया। अफरीदी ने कोच को सलाह दी कि नए खिलाड़ियों को मौका तब दिया जाना चाहिए जब भारत कमजोर टीमों के खिलाफ खेले (जैसे टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ), उस वक्त सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
ड्रेसिंग रूम में दिखी दूरी?
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि इस वनडे सीरीज के दौरान गंभीर और रोहित-कोहली के बीच वह पुरानी बॉन्डिंग नहीं दिखी। गंभीर ड्रेसिंग रूम में अलग बैठे थे, जबकि रोहित और विराट स्टैंड्स या अपनी जगह पर अलग बैठे नजर आए। वह ‘याराना’ इस बार गायब था, हालांकि यह नए खिलाड़ियों के साथ कॉम्बिनेशन बिठाने की वजह से भी हो सकता है।
रोहित के रिकॉर्ड तोड़ने पर अफरीदी खुश
इस सीरीज के दौरान रायपुर वनडे में रोहित शर्मा ने वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का शाहिद अफरीदी का लंबे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ दिया (रोहित के अब 279 मैचों में 355 छक्के हैं)। इस पर अफरीदी ने खुशी जताई है।
उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं और उन्हें खुशी है कि एक ऐसे खिलाड़ी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा है जिसे वह बतौर क्रिकेटर पसंद करते हैं। अफरीदी ने 2008 के दिनों को याद किया जब वह और रोहित शर्मा आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए एक साथ खेले थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने तभी रोहित की क्षमता को पहचान लिया था कि वह आगे चलकर महान खिलाड़ी बनेंगे।
क्या है पृष्ठभूमि
यह पूरा विवाद न्यूजीलैंड (3-0) और दक्षिण अफ्रीका (2-0) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार और डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद शुरू हुआ। इन हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग शैली की आलोचना होने लगी और सोशल मीडिया पर यह बात उठी कि क्या गंभीर ने रोहित और कोहली के साथ गलत किया। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद फैंस चाहते हैं कि यह जोड़ी 2027 में एक साथ वर्ल्ड कप जीते।
मुख्य बातें (Key Points)
-
शाहिद अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं।
-
अफरीदी ने कोच गौतम गंभीर की आलोचना करते हुए कहा कि उनके हर फैसले सही नहीं हो सकते।
-
उन्होंने सुझाव दिया कि सीनियर खिलाड़ियों को केवल कमजोर टीमों के खिलाफ आराम दिया जाना चाहिए।
-
रोहित शर्मा द्वारा वनडे में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने पर अफरीदी ने खुशी जताई है।






