नई दिल्ली,04 सितंबर, (The News Air): ग्लास फाइबर रीइनफोर्स्ड पॉलीमर प्रोडक्ट बनाने और सप्लाई करने वाली Aeron Composite Limited की 4 सितंबर को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 125 रुपये से 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुआ।
Aeron Composite का IPO 28 अगस्त को खुला था और 30 अगस्त को क्लोज हुआ। 56.10 करोड़ रुपये के IPO में 44.88 लाख नए शेयर जारी हुए। IPO के लिए प्राइस बैंड 121-125 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर था।