BCECEB Releases DLRS Admit Card 2023: बिहार में निकले अमीन, क्लर्क, कानूनगो और असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर के दस हजार से ज्यादा पद के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bceceboard.bihar.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बिहार रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट में भर्ती की जाएगी.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
बीसीईसीईबी के इन पद के लिए परीक्षा का आयोजन कल यानी 4 अगस्त से किया जाएगा. कल से लेकर 17 अगस्त 2023 तक परीक्षा आयोजित होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 10,101 पद भरे जाएंगे. इन्हें डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bceceboard.bihar.gov.in पर.
- यहां DLRS Recruitment 2023 के अंतर्गत DLRS Admit Card नाम का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुलेगा उस पर डाउनलोड लिंक दिया होगा.
- इस पर क्लिक करें और जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां से आपको सारे डिटेल मिल जाएंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.