नई दिल्ली/मुंबई (The News Air) महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां के शिवसेना (उद्धव गुट) के पूर्व मंत्री और विधायक आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की कार और एक बाइक के बीच टक्कर हुई बताई जा रही है।
@AUThackeray car met with an accident Near Sena Bhavan,Dadar …Speeding bike rammed into Aditya Thackeray Vechile,No one was hurt in this mishap”#adityathackey #Mumbai @MumbaiPolice @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/iUWHScCwgY
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) June 28, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उक्त हादसा मुंबई के दादर इलाके में सेना भवन के पास हुआ। राहत की बात यह रही कि इस एक्सीडेंट में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वहीँ मामले पर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आदित्य ठाकरे की SUV कार को अचानक एक बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक चालक को पकड़कर शिवाजी पार्क पुलिस को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बाइक चालक का नाम अमित अंजारा है और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस भी पुलिस ने दर्ज किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अमित के खिलाफ IPC की धारा 279 के तहत मामला दर्ज किया गया है और फिलहाल आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बिहार के मुख्मंत्री नीतीश कुमार का भी एक बाइक एक्सीडेंट हुआ था। दरअसल मोर्निंग वाक् के समय एक तेज गति से आ रहा बाइक चालक, CM नीतीश से टकराते-टकराते बचा था।






