ब्लैक टी-शर्ट में मौजूद अभिनेत्री ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ”आज मैंने उनको कोर्ट में देखा, आदिल को.. मुझे रवैया दिखा रहे थे. कहते हैं कि, ‘जेल में बहुत बड़े बड़े डॉन से मिला हूं… सोचो आप को क्या करना है’. राखी ने स्वीकार किया कि वह उन्हें धमकी दे रहा था और उन्होंने मीडिया को सूचित किया कि उन्होंने अपने वकील को उनकी बातचीत के बारे में बता दिया है. उन्होंने कहा, “हमें देने दे धमकी… क्या करेगा वो, जिन से मिला है, वो भी तो अंदर ही है.”






