Adani Green Share Price: अदाणी ग्रुप के शेयरों के लिए हफ्ते की शुरुआत शानदार रही है। अदाणी ग्रीन के शेयरों में 10 अप्रैल को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। CNBC TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक ब्लॉक डील की वजह से अदाणी ग्रीन के शेयरों में तेजी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रीन के 13.70 लाख शेयरों में डील हुई है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अदाणी ग्रीन के शेयरों में खरीद-फरोख्त किसने की है।
सुबह 10 बजे अदाणी ग्रीन के शेयर BSE पर 897.80 रुपए फर ट्रेड कर रहे थे। 5 फीसदी के अपर सर्किट के बाद कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग रुक गई।
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रीन के 13.70 लाख शेयर 123.09 करोड़ रुपए में बेचे गए है। इस हिसाब से देखें तो शेयरों की बिक्री 899 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से हुई है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में क्यों आई तेजी?
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर फ्रेमवर्क में शिफ्ट कर दिया गया है। पहले यह NSE और BSE के सेकेंड स्टेज में था।
एकसचेंज की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी एडिशनल सर्विलांस मेजर (ASM) में है लेकिन 10 अप्रैल से इसे लोअर स्टेज में शिफ्ट कर दिया गया है।