Gold Smuggling Case: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) को 14 किलो से ज्यादा सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। अभिनेत्री ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI – Directorate of Revenue Intelligence) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि हिरासत के दौरान उन्हें थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा गया और जबरदस्ती सादे कागजों पर साइन करवाए गए।
बेंगलुरु एयरपोर्ट से हुई थी गिरफ्तारी
बेंगलुरु (Bengaluru) के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) पर 3 मार्च को रान्या राव को 14.2 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद, उनकी कुछ सूजी हुई आंखों और चोट के निशानों वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे कयास लगाए जाने लगे कि हिरासत में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है।
रान्या का दावा – ‘मुझे झूठे केस में फंसाया गया’
रान्या राव का कहना है कि वह पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्हें सोने की तस्करी में जबरदस्ती फंसाया गया है। हिरासत में उनसे कड़े सवाल पूछे गए और मानसिक प्रताड़ना दी गई। उन्होंने कहा—
“मुझे कई बार थप्पड़ मारे गए, बिना खाना दिए रखा गया और जबरदस्ती सादे कागजों पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया।”
महिला आयोग ने कहा – ‘आधिकारिक शिकायत जरूरी’
इस मामले में कर्नाटक राज्य महिला आयोग (Karnataka State Women Commission) की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी (Nagalakshmi Choudhary) ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा—
“हम इस मामले की जांच करेंगे, लेकिन कार्रवाई तभी संभव है जब कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई जाए। कानून को अपने हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए और अगर हिरासत में गलत व्यवहार हुआ है तो दोषियों पर कार्रवाई होगी।”
कोर्ट ने किया जमानत याचिका खारिज
रान्या राव की जमानत याचिका स्पेशल कोर्ट में दायर की गई थी, लेकिन शुक्रवार को इसे खारिज कर दिया गया। फिलहाल, वह न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं और मामले की जांच जारी है। डीआरआई का कहना है कि अभिनेत्री के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
क्या होगा अगला कदम?
यह मामला अब तूल पकड़ रहा है और अगर रान्या राव के दावों में सच्चाई है, तो यह DRI के खिलाफ एक बड़ा विवाद बन सकता है। फिलहाल, सभी की निगाहें जांच के नतीजों पर टिकी हुई हैं।