खन्ना (The News Air) पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में एक निजी अस्पताल प्रबंधन को खुले में मेडिकल वेस्ट फेंकना महंगा पड़ गया। बहादुरगढ़ के पास झाड़ियों के बीच इस अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने मेडिकल वेस्ट फेंकी। इसकी वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी को भेज दी। वीडियो मिलने के बाद विधायक हरकत में आए। खुद मौके पर जाकर हालात देखे और पुलिस बुलाकर केस दर्ज करवा दिया।
स्वास्थ्य और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड विभाग को भी कार्रवाई की हिदायत दी। विधायक ने बताया कि बहादुरगढ़ के पास निजी अस्पताल वाले मेडिकल वेस्ट फेंकते थे। इंजेक्शन, ब्लड सैंपल समेत अन्य ऐसा सामान था, जो इंसान और जानवर की जान को खतरा पैदा करता है। यह एक प्रकार का गैर-कानूनी काम है। इसकी वीडियो उनके पास आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर भेजे गए।

जहां पर कचरा फेंका गया, वहां जांच करने पहुंची पुलिस टीम और स्वास्थ्य अधिकारी।
एंबुलेंस के नंबर से खुली पोल
विधायक के पास जो वीडियो पहुंची, उसमें एंबुलेंस का नंबर दिखाई दे रहा है। इस नंबर से ही पोल खुली। जांच में सामने आया कि यह एंबुलेंस बस्सी पठाना के बावा अस्पताल की है। सूत्रों के अनुसार, यहां की मेडिकल वेस्ट पहले भी कई बार खुले में फेंकी जा चुकी है। अब वीडियो से अस्पताल का कारनामा जगजाहिर हो गया।
केस दर्ज, आरोपी फरार
थाना बस्सी पठाना के सब इंस्पेक्टर अर्शदीप शर्मा ने कहा कि बावा अस्पताल के एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही जांच में अगर अन्य किसी व्यक्ति की भूमिका सामने आई तो उसे भी नामजद करके गिरफ्तार किया जाएगा।






