जालंधर (The News Air) जांलधर शहर में किशनपुरा चौक और लम्मा पिंड चौर के मध्य पड़ते संतोखपुरा में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल पर मंदिर से घर जा रहे नव विवाहित जोड़े को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटसाइकिल चला रहे युवक की टांग ही शरीर से अलग हो गई और हड्डियां सड़क पर बिखर गईं।
कार चला रहा युवक मौके से फरार हो गया जबकि कार में बैठे दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और उनकी धुनाई कर डाली। घायल युवक और उसकी पत्नी को लोगों ने तुरंत प्रभाव सा पछानकोट रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। मौके पर पहुंच कर पुलिस पकड़े गए युवकों को अपने साथ थाने में ले गई।
युवकों ने दिखाई गुंडागर्दी, गोली मारने की धमकी दी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक दो गाड़ियों में सवार थे। स्कोडा कार के साथ-साथ एक ।ब्रेजा गाड़ी भी थी। उसमें भी लड़कियां और युवक सवार थे। एक्सीडेंट के बाद कार चलाने वाले युवक को ब्रेजा गाड़ी में सवार युवक ले गए। लोगों ने कहा कि ब्रेजा गाड़ी में सवार युवकों ने एक्सीडेंट के बाद गुंडागर्दी दिखाई।
लोगों के साथ मारपीट भी की और पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह ब्रेजा गाड़ी को भगा कर ले गए। जबकि कार में सवार दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की। पकड़े गए युवक तरनतारन और अमृतसर के जंडियाला गुरु के हैं।
गाड़ी में पड़ी थी शराब और बियर की बोतलें
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक कार को बहुत तेज चला रहा था। वह लम्मा पिंडज से किशनपुरा की तरफ जा रहा था। संतोषपुरा के पास उसने एक गाड़ी को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।टक्कर मारने वाली गाड़ी में बियर और शराब की बोतले पड़ी हुई थी। जाहिर है कि युवक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।