हरियाणा के अम्बाला में हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी शख्स को पूछताछ से बचाने के लिए एएसआई को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि एएसआई ने आरोपी शख्स से रिश्वत के तौर पर एसी लिया था.
पूछताछ के दौरान पुलिस परेशान न करे, इसके लिए हत्या के आरोपी ने पुलिस अधिकारी को एसी गिफ्ट किया था. इस एसी को चौकी में लगाया गया था. रिश्वत में एसी लेने वाले पुलिस अधिकारी की सच्चाई सामने आने पर एसीबी (Anti Corruption Bureau) पंचकूला के अधिकारी हैरान रह गए. जब उन्होंने पूरे मामले की तहकीकात की तो पाया कि हत्या के आरोपी ने पूछताछ के दौरान होने वाली परेशानी से बचने के लिए एएसआई को रिश्वत के रूप में एसी दिया था. छापेमारी के बाद एसीबी की टीम ने पुलिस चौकी से एसी को उतारा और ई-रिक्शे में रखकर थाने ले गई.
मामला हरियाणा के अम्बाला का है. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपाी शख्स को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई. इस पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज था. वहीं, मामले में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बलदेव नगर चौकी के एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उतार लिया एसी
एसीबी टीम के मुताबिक, जमानत पर बाहर आए शख्स ने पूछताछ में होने वाली परेशानी से बचने के लिए रिश्वत के तौर पर एएसआई को एसी दिया था, जो कि थाने में ही लगा हुआ था.इसकी जानकारी मिलने के बाद एसीबी की टीम मौक पर पहुंच गई और एसी उतरवाकर ई-रिक्शे में रख ले गई.
चौकी इनचार्ज भी नामजद
एसीबी की टीम ने बीते मंगलवार को एएसआई अंग्रेज सिंह को बलदेव नगर चौकी से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में चौकी इंचार्ज विजय कुमार को भी नामजद किया गया है. यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला के इंस्पेक्टर सुभाष कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में हुई है.