अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में नगर निगम कमिश्नर कम डीसी के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम अधिकारियों ने बाजार नंबर 11 के बाहर अवैध तरीके से बने एक मॉल को पूरी तरह से सील कर दिया है। यह बिल्डिंग प्रसिद्ध व्यवसायी महिन्द्र बठला काली की है। भवन पर निगम का 16 लाख रुपया प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। साथ में मॉल बनाने में नियमों की अवहेलना की गई है।
एक मंजिल नियमों के खिलाफ
नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने आज करीब 2 दर्जन कर्मचारियों को साथ लेकर निगम के एक्सईएन अभिनव जैन के नेतृत्व में 6 मंजिला मॉल को सील किया गया। एक्सईएन ने बताया कि यह 6 मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह से अवैध रूप से बनी हुई है। क्योंकि एक तो इसका नक्शा सही नहीं है और दूसरा पार्किंग तक की व्यवस्था भी नहीं की गई। बिल्डिंग की एक मंजिल भी निगम के नियमों के खिलाफ जाकर बनाई गई है।

बठला कॉम्प्लेक्स को सील करने के दौरान खड़े लोग।
डीसी को सौंपी गई रिपोर्ट
नगर निगम ने मॉल को सील करते हुए इसकी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है। उनके आदेशों पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर दिनेश गर्ग, सोनल बजाज व पूरी टीम मौजूद थी। इस बिल्डिंग में बनी दुकानों के दुकानदारों को निगम ने एक सप्ताह में खाली करने का नोटिस दिया है।
XEN ने बताया इस पूरी बिल्डिंग का करीब 16 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। डीसी के आदेशों पर इसे सील किया गया है, क्योंकि यह नियमों के विरुद्ध बनी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य अवैध बिल्डिंगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम की ओर से चस्पा किया गया नोटिस।
नाजायज रूप से परेशान किया: बठला
मॉल के मालिक एवं शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी महिन्द्र बठला काली ने आरोप लगाया कि निगम अधिकारियों द्वारा नाजायज रूप से उसे परेशान किया जा रहा है। बठला ने कहा कि उनके द्वारा इस बिल्डिंग का पूरा टैक्स भरा जा चुका है।अधिकारी नाजायज रूप से उसे परेशान कर रहे हैं।