अबोहर (The News Air) पंजाब में फाजिल्का के अबोहर से विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किए जा रहे हैं, लेकिन इसी के विपरीत स्थानीय आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार करने के आरोप दिन प्रतिदिन लग रहे हैं।
पिछले महीने इंद्रा नगरी निवासी चरणजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर पुलिस से नाजायज पिटाई करवाने, कई जगहों से पैर की हड्डियां तोड़ने और राजीनामा करवाने की एवज पर 40 हजार की वसूली करने की लिखित शिकायत SC कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला को भेजी है।
राजीनामा के नाम पर कर रहे वसूली
वहीं, नई आबादी निवासी गौरव ने DGP को आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ पारिवारिक मामले में राजीनामा करवाने की एवज में 50 हजार रुपए व उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की शिकायत भेजी है। बड़े ही दुख की बात है कि जब से प्रदेश में आम आदमी पार्टी सरकार बनी है, तब से ही असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। जिससे प्रदेशभर में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है, आए दिन चोरियां, डकैती व मर्डर हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने की अपील
अब स्थानीय स्तर पर भी आम आदमी पार्टी के तथाकथित हल्का इंचार्ज पर राजीनामे के नाम पर वसूली करने के आरोप लगने शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि स्थानीय आप नेताओं पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवाई जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि प्रदेश की जनता का विश्वास सरकार पर बना रह सके।