Abhishek Sharma SMAT Century क्रिकेट के मैदान पर आज जो हुआ, उसे शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी कभी भुला पाएगा। 30 नवंबर 2025 की तारीख भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है। हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के एलीट ग्रुप सी मैच में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा का बल्ला सिर्फ चला नहीं, बल्कि आग उगल रहा था। बंगाल के खिलाफ खेलते हुए अभिषेक ने ऐसी तबाही मचाई कि बड़े-बड़े गेंदबाजों के पसीने छूट गए।
‘शमी के ओवर से शुरू हुआ तूफान’
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान अभिषेक शर्मा खुद ओपनिंग करने उतरे। उनके सामने थे टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी। लेकिन अभिषेक ने लिहाज करने के बजाय पहले ही ओवर में अपने पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद के साथी शमी पर हमला बोल दिया।
अभिषेक ने शमी के पहले ही ओवर में 23 रन ठोककर अपने इरादे साफ कर दिए। शमी हो या आकाश दीप, बंगाल का हर गेंदबाज आज अभिषेक के गुस्से का शिकार बना।
‘युवराज सिंह की याद दिलाई, 12 गेंदों में फिफ्टी’
अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी में आज उनके गुरु युवराज सिंह की झलक साफ दिखाई दी। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी की शुरुआत की और देखते ही देखते केवल 12 गेंदों में अपना अर्धशतक (50 रन) पूरा कर लिया।
12 गेंदों में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हालांकि, भारत के लिए टी20 में सबसे तेज अर्धशतक (11 गेंद) का रिकॉर्ड आशुतोष शर्मा के नाम है, लेकिन 12 गेंदों में यह कारनामा कर अभिषेक ने सनसनी फैला दी।
’32 गेंदों में शतक और छक्कों की बरसात’
अर्धशतक के बाद भी अभिषेक नहीं रुके। उन्होंने महज 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले। 32 गेंदों के इस शतक में 11 गगनचुंबी छक्के और 7 चौके शामिल थे। यह किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया तीसरा सबसे तेज टी20 शतक है।
पूरी पारी की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 148 रनों की मैराथन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 16 छक्के निकले।
‘रोहित और पंत के रिकॉर्ड्स की बराबरी’
इस शतकीय पारी के साथ ही अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने 8 शतक पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय बल्लेबाजों में अब केवल विराट कोहली ही उनसे आगे हैं।
यही नहीं, अभिषेक ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। पिछले साल उन्होंने 87 छक्के लगाए थे, जबकि इस साल वह अब तक 91 छक्के जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।
‘पंजाब का स्कोर 300 के पार’
अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 205 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।
अभिषेक की इस आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर पंजाब की टीम ने निर्धारित ओवरों में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। पंजाब अब टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली दूसरी भारतीय टीम बन गई है।
जानें पूरा मामला
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत का प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट है। हैदराबाद में 30 नवंबर 2025 को पंजाब और बंगाल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब के युवा कप्तान अभिषेक शर्मा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बंगाल के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया। उनकी इस पारी ने न केवल पंजाब को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ 32 गेंदों में शतक और 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
-
उन्होंने 52 गेंदों में 148 रन बनाए, जिसमें 16 छक्के शामिल थे।
-
मोहम्मद शमी के पहले ही ओवर में अभिषेक ने 23 रन बटोरे।
-
टी20 में 8 शतक लगाकर उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की।
-
पंजाब ने मैच में 300 से अधिक रन बनाए और ओपनिंग विकेट के लिए 205 रन जोड़े।






