नई दिल्ली, 04 फ़रवरी (The News Air):- आराध्या बच्चन ने फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, गूगल सहित कई वेबसाइट्स को भेजा गया नोटिस!
बच्चन फैमिली (Bachchan Family) एक बार फिर चर्चा में आ गई है! इस बार मामला न तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की किसी फिल्म से जुड़ा है और न ही अभिषेक (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) के रिलेशनशिप स्टेटस से। बल्कि इस बार वजह बनी हैं उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan)।
आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दायर कर कुछ वेबसाइट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि कई ऑनलाइन पोर्टल्स उनकी हेल्थ और पर्सनल लाइफ को लेकर गलत और भ्रामक खबरें (Fake News) फैला रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर कोर्ट ने Google, Bollywood Times और अन्य वेबसाइट्स को नोटिस जारी किया है।
क्यों दायर करनी पड़ी याचिका?
बार एंड बेंच (Bar & Bench) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स द्वारा गलत जानकारी फैलाने से जुड़ा है। आराध्या के परिवार के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि मीडिया में उनके स्वास्थ्य (Health) को लेकर फेक न्यूज फैलाई जा रही है, जिससे उनकी मानसिक शांति (Mental Peace) और निजता (Privacy) प्रभावित हो रही है।
पहले भी, साल 2023 में, दिल्ली हाई कोर्ट ने कुछ यूट्यूब चैनल्स (YouTube Channels) को फटकार लगाई थी और आराध्या को लेकर गलत जानकारी फैलाने से रोकने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि चाहे कोई बच्चा सेलेब्रिटी का हो या आम नागरिक का, उसकी निजता और सम्मान का हक सबको बराबर मिलता है।
Google और Websites को Court ने दिया सख्त आदेश!
न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्णा (Justice Mini Pushkarna) ने सुनवाई के दौरान कहा कि कुछ वेबसाइट्स इस मामले में पेश नहीं हुईं, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि उनके पास अपना बचाव करने के लिए कुछ भी नहीं है। इसी के चलते कोर्ट ने Google और अन्य मीडिया पोर्टल्स को नोटिस भेज दिया है।
अगली सुनवाई कब होगी?
अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च 2025 (March 17, 2025) को होगी, जिसमें कोर्ट अपना अगला फैसला सुना सकता है।
बच्चन परिवार का बयान?
हालांकि, बच्चन परिवार (Bachchan Family) की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी किड को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो। स्टार किड्स (Star Kids) अक्सर मीडिया ट्रोलिंग और गलत अफवाहों (Rumors) का शिकार बनते रहते हैं।