अबोहर (The News Air) अबोहर में गांव किल्लियांवाली में AAP कार्यकर्ता के साथ एक व्यक्ति ने बेरहमी से मारपीट की। झगड़े की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे हमलावर के चंगुल से छुड़ाया। बाद में घायल को परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल भूप राम ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के युवराज और उसकी पत्नी पूजा रानी का आपस में घरेलू विवाद हो गया था। पूजा ने उसे अपने पति द्वारा दी गई प्रताड़ना के बारे में बताया था। जिसके पर उसने पूजा को पुलिस को शिकायत देने की सलाह दी थी। इस बात का पता युवराज को चल गया था, जिसके बाद से ही वह उससे रंजिश रखे हुए था।
गुरुवार शाम को करीब 7 बजे वह अपने ट्रैक्टर से खेत से घर की तरफ आ रहा था। रास्ते में युवराज के साथ खड़े करीब 8-10 लोगों ने उसे घेर लिया और जबरन उठाकर अपने साथ अपनी ढाणी ले गए, जहां पर उक्त लोगों ने उससे लाठी डंडों से मारपीट की। घटना की सूचना उसके बड़े भाई राजेश और चाचा अमृत ने थाना खुईयां सरवर पुलिस को दी। टीम ने रात को मौके पर पहुंच कर उसे युवराज व अन्य की चंगुल से छुड़ाया।
भूप राम पर गलत नजर रखने के आरोप
वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव में झगड़े का मामला सामने आया था और गांव के युवराज ने भूप राम पर उसकी पत्नी पर गलत नजर रखने के आरोप लगाए थे जिसको लेकर रात्रि को झगडा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।