नई दिल्ली, 13 मार्च (The News Air) आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को आईटीओ पर ह्यूमन बैनर के जरिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को होली पर दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देने के वादे को याद दिलाया। “आप” के वरिष्ठ नेता और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार के साथ कार्यकर्ताओं ने ‘होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब आएगा’ लिखा बैनर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फ्री का सिलेंडर कब आएगा, मोदी जी की गारंटी जुमला है’ समेत तमाम नारे लगाकर भाजपा से फ्री सिलेंडर देने के चुनावी वादे को पूरा करने की मांग की। वहीं, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट कर भाजपा से पूछा कि दिल्ली के लोग पूछ रहे हैं, होली आ गई, फ्री सिलिंडर कब आएगा?
आईटीओ पर प्रदर्शन के दौरान “आप” विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और बीजेपी ने दिल्लीवालों को गारंटी दी थी कि होली पर दिल्ली की महिलाओं को मुक्त सिलेंडर मिलेगा। आज छोटी होली है। होली आ गई, लेकिन सिलेंडर नहीं आया। दिल्ली की मेरी माताएं- बहाने मुफ्त सिलेंडर मिलने का इंतजार कर रही हैं, लेकिन मोदी जी की गारंटी जुमला निकली।
कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा और मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने का भी वादा किया था, वह भी जुमला निकला। अब फ्री सलेंडर देने का वादा भी झूठा निकल गया। आम आदमी पार्टी आईटीओ पर ह्यूमन बैनर के जरिए भाजपा को उसके वादे को याद दिला रही है कि होली आ गई है। आज भी वक्त है, महिलाओं को फ्री सिलेंडर दे दो।
कुलदीप कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जुमला पार्टी है। मोदी जी की गारंटी जुमला है। दिल्ली की महिलाओं को न मुफ्त सिलेंडर मिला और ना ही 2500 रुपए उनके खाते में आए। आम आदमी पार्टी मुफ्त सिलेंडर देकर भाजपा को अपना वादा पूरा करने की मांग करती है। चुनाव के दौरान मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं से कहा था कि होली पर फ्री सिलेंडर मिलेगा। हिंदुओं का पवित्र त्यौहार होली आ गई, लेकिन फ्री सिलेंडर हमारी माताओं – बहनों के घर में नहीं आया।
कुलदीप कुमार ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी की गारंटी सच साबित नहीं होगी, दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर और 2500 रुपए नहीं मिलेंगे, आम आदमी पार्टी अपना विरोध दर्ज कर भाजपा को उसकेवादी याद दिलाती रहेगी। दिल्ली की जनता के हित में आम आदमी पार्टी का यह संघर्ष जारी रहेगा।