Anmol Gagan Mann Resignation : पंजाब (Punjab) की आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Mann) ने शनिवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। मशहूर पंजाबी सिंगर रह चुकीं अनमोल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि उनका दिल भारी है लेकिन उन्होंने राजनीति को अलविदा कहने का फैसला किया है। साथ ही, पंजाब विधानसभा के स्पीकर से निवेदन किया कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए।
अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Mann) ने अपनी पोस्ट में पार्टी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। अनमोल 2022 के विधानसभा चुनाव में मोहाली (Mohali) की खरड़ (Kharar) सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक बनी थीं। चुनाव जीतने के बाद उन्हें पर्यटन और संस्कृति मंत्री (Tourism and Culture Minister) का पद सौंपा गया था, लेकिन 2024 में हुए फेरबदल में उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। तभी से वह राजनीति से दूरी बनाए हुए थीं।
अनमोल गगन मान ने 2020 में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। 2022 चुनाव में उन्होंने खरड़ सीट से शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता रणजीत सिंह गिल (Ranjit Singh Gill) को 37,718 वोटों से हराया था। वह पार्टी की सबसे युवा विधायकों में से एक थीं। इतना ही नहीं, पार्टी का प्रचार गीत भी अनमोल ने ही तैयार किया था, जिससे उन्हें पार्टी में एक मजबूत पहचान मिली।
अब जब अनमोल ने इस्तीफा दे दिया है, तो खरड़ सीट पर उपचुनाव की संभावना बन गई है। दिलचस्प बात यह है कि जिन रणजीत सिंह गिल को अनमोल ने हराया था, उन्होंने एक दिन पहले ही अकाली दल छोड़ने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में अब वह दोबारा AAP के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
16 जून 2024 को अनमोल गगन मान ने एडवोकेट शहबाज सिंह सोही (Advocate Shahbaz Singh Sohi) से शादी की थी। शहबाज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में वकील हैं और ज़ीरकपुर (Zirakpur) में उनका रियल एस्टेट का व्यवसाय भी है। उनके परिवार की भी राजनीति में सक्रिय भूमिका रही है। शहबाज की मां सीलम सोही (Seelam Sohi) ने कांग्रेस (Congress) की टिकट पर बनूड़ (Banur) से चुनाव लड़ा था, जबकि उनके दादा बतौर निर्दलीय विधायक रह चुके हैं।
अनमोल गगन मान ने सितंबर 2024 में मोहाली के नयागांव (Naya Gaon) में सीवरेज अथॉरिटी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने मंच से वरिष्ठ अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रिश्वत मांगी जा रही है। उन्होंने साफ कहा था कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कोई व्यक्ति उनके नाम पर सिफारिश या दबाव डालने की कोशिश करे, तो जनता सीधे उनसे संपर्क करे।
अनमोल का इस्तीफा AAP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वह युवाओं के बीच लोकप्रिय थीं और महिला नेताओं में प्रमुख चेहरा बन चुकी थीं। अब देखना होगा कि पार्टी इस इस्तीफे के बाद कैसे हालात को संभालती है और उपचुनाव की रणनीति तय करती है।