चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब में AAP की भगवंत मान सरकार कल से दो दिवसीय (23-24 फरवरी) को मोहाली में होने वाले इनवेस्टर्स समिट के लिए तैयार है। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में होने वाले ‘इनवेस्टर्स समिट’ की कमान खुद CM पंजाब भगवंत मान ने संभाली है।
पंजाब में आप सरकार बनने के बाद यह पहला इनवेस्टर्स समिट है। पंजाब से इंडस्ट्री के पलायन की चर्चाओं के बीच मान सरकार ने समिट में देश-विदेश से बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट के शामिल होने की उम्मीद जताई है।
विदेशी डेलिगेट से पंजाबी इंडस्ट्रियलिस्ट की होगी सीधी बातचीत
CM मान ने निवेशकों में पंजाब को सबसे पसंदीदा स्थान के रूप में उभारने के लिए अफसरों से इस मौके का भरपूर लाभ उठाने की बात कही है। समिट में देश-विदेश से आने वाले डेलिगेट के साथ पंजाब के अग्रणी उद्योगपतियों की सीधी बातचीत भी कराई जाएगी। मान सरकार के अनुसार इससे विभिन्न सेक्टरों में औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने की जानकारी देकर तकनीकी विचार-विमर्श से तकनीकी सहयोग की संभावनाओं में मदद मिलेगी।
CM भगवंत मान ने दावा किया कि पंजाब का माहौल बदल गया है। अब कारोबारी यहां इन्वेस्टमेंट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
पंजाब में 10 महीने में 38 करोड़ रुपए का हुआ निवेश
CM मान ने दावा किया है कि पंजाब में बीते 10 महीने में कुल 38 हजार 175 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। इससे कुल 2,43,248 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह निवेश रियल एस्टेट, हाउसिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर में सबसे अधिक 11 हजार 853 करोड़ रुपए है। उन्होंने इससे कुल 1 लाख 22 हजार 225 पंजाबियों को रोजगार मिलने का दावा किया है।
किन जिलों में कितना निवेश
SAS नगर में 9794 करोड़ रुपए का निवेश, लुधियाना में 3919 करोड़, फतेहगढ़ साहिब में 4246 करोड़, अमृतसर में 4079 करोड़, पटियाला में 2821 करोड़ और रूपनगर में 1200 करोड़ रुपए का निवेश किए जाने का दावा किया गया है। CM मान बता चुके हैं कि सभी निवेशक इंडस्ट्री 10 महीने में MOU साइन कर काम की शुरुआत कर चुकी हैं।
अब 23-24 फरवरी को मोहाली में ‘इन्वेस्टमेंट समिट’ में कहीं अधिक निवेश पर मोहर लगने की उम्मीद जताई गई है। मान ने कहा कि उनकी टैक्स्टाइल, एग्रो इंडस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग से संबंधित कई कंपनियों से मीटिंग हुई है और अधिकांश का बैकग्राउंड पंजाबी है।
CM मान ने पेश किया इंडस्ट्रियल रिपोर्ट कार्ड:बोले- 10 महीने में 38 हजार 175 करोड़ इन्वेस्ट हुए; 2.43 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
पंजाब के CM भगवंत मान ने राज्य के इंडस्ट्रियल क्षेत्र में निवेश और विकास के संबंध में आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पंजाब में बीते 10 महीने में कुल 38 हजार 175 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। इससे कुल 2,43,248 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह निवेश रियल एस्टेट, हाउसिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर में सबसे अधिक 11 हजार 853 करोड़ रुपए किया गया है। इससे कुल 1 लाख 22 हजार 225 पंजाबियों को रोजगार मिल सकेगा