नई दिल्ली, 25 अप्रैल (The News Air) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मेट्रो स्टेशनों पर पंपलेट का वितरण कर दिल्ली की जनता से ‘जेल का जवाब वोट से’ देने की अपील की। इस दौरान नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सौरभ भारद्वाज और सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मेट्रो स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों में पंपलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से तानाशाही सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने से दिल्ली की जनता बहुत दुखी है। लोगो ने तय किया है कि वो अपनी वोट की ताकत से भाजपा को इसका जवाब देंगे।
इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक महीने बाद दिल्ली के अंदर लोकसभा का चुनाव है। दिल्ली के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रही है। आज हम लोग नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के साथ मेट्रो स्टेशनों पर खड़े होकर पंपलेट बांट रहे हैं और लोगों से जेल का जवाब वोट से देने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही आज आम आदमी पार्टी का कैंपेन सोंग लॉन्च होने जा रहा है, जो इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग होगा।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली के लोग इस बात से बहुत दुखी है कि उनके सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया है। दिल्ली के लोग इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को देना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता ने यह तय किया है कि हम लोग ‘जेल का जवाब वोट से’ देंगे। हम अपने वोट की ताकत से भारतीय जनता पार्टी को बताएंगे कि जो उन्होंने किया, वो गलत किया है।