द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में आमिर खान, कपिल शर्मा, सोनम बाजवा, कविता कौशिक और कीकू शारदा नजर आ रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब साथ में क्या कर रहे हैं. दरअसल, पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च हुआ. ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म की पूरी टीम और कपिल अपने टीम के साथ एक्टर के घर नजर आए, जहां सबने साथ में काफी मस्ती किया.
आमिर खान के घर पार्टी
अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में आमिर खान के घर कपिल शर्मा ने गुलाम अली का मशहूर गाना हंगामा है क्यों बरपा गाते दिख रहे है. सारे लोग इस गाने को काफी एंजॉय करते नजर आए. आमिर भी कॉमेडी किंग के गाने का आनंद लेते दिखे. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.
अर्चना पूरन सिंह ने कही ये बात
अर्चना पूरन सिंह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘राजा हिंदुस्तानी के सालों बाद आमिर से मुलाकात हुई है. गर्मजोशी से गले मिलने और पुरानी यादों को साझा करने से सालों बीत गए… और आपके घर पर हम सभी की प्यारी शाम के लिए एक बड़ा धन्यवाद बहुत आवश्यक है, आमिर! आप अब पहले से कहीं ज्यादा मज़ेदार हैं… ढेर सारा ज्ञान और शरारतें. उस रात की लंबी चैट और मज़ेदार कहानियां लववववव! शुक्रिया कपिल शर्मा सब का पसंदीदा गाना ‘हंगामा है क्यों बरपा..’ गाने के लिए…थोड़ी सी जो पी ली है”! भले ही आपके हाथ में सिर्फ नींबू पानी था.
द कपिल शर्मा शो में आएंगे ये मेहमान
सोनी एंटरटेनमेंट का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते एक से बड़े एक स्टार्स आते है. हाल ही में शो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ब्रेट ली और क्रिस गेल ने चार-चांद लगाया. शो के अगले मेहमान आरजे मलिष्का, नावेद, अनमोल, अनुराग और जीतुराज होंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल उनके साथ खूब मस्ती करते दिखे रहे है. साथ ही वो अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती की टांग खींचते दिख रहे है.