नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (The News Air): क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के मंच पर अमिताभ बच्चन का जन्मदिन यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और जुनैद खान आ रहे हैं। दोनों पिता-बेटे बिग बी के साथ कुछ यादगार लम्हों को फिर से ताजा करते दिखाई देंगे।
अमिताभ बच्चन पिछले दो दशक से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। हर साल केबीसी के मंच पर बिग बी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार आमिर खान और जुनैद उनके जन्मोत्सव को शानदार बनाने के लिए केबीसी के मंच पर आने वाले हैं। शो का लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आया है।
आमिर हैं बिग बी के नंबर वन फैन
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने केबीसी 16 के मंच पर खुद को अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा फैन बताया है और इसका सबूत बिग बी व जया बच्चन की शादी का कार्ड है। अभिनेता ने आज तक अमिताभ और जया की शादी का कार्ड संभालकर रखा है। प्रोमो में उन्होंने शादी का कार्ड दिखाकर बिग बी को भी दंग कर दिया।
आमिर के पास है 51 साल पुराना वेडिंग कार्ड
केबीसी 16 के मंच पर अमिताभ बच्चन से आमिर खान पूछते हैं कि क्या उन्हें उनकी शादी की तारीख याद है। तब बिग बी ने जया संग शादी की डेट 3 जून 1973 बताई। फिर आमिर उनसे इसका सबूत मांगने लगते हैं। यह सुन बिग बी के चेहरे का रंग उतर जाता है। फिर वह कहते हैं, “सर मेरे पास सबूत है।” इसके बाद उन्होंने अमिताभ-जया की शादी का कार्ड दिखाया। धूम एक्टर ने कहा कि उन्होंने नंबर वन फैन होने का सबूत दिया है। इसके बाद अमिताभ की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।
आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान स्पेशल गेस्ट से सजा केबीसी 16 का जन्मोत्सव स्पेशल एपिसोड 11 अक्टूबर को ऑन-एयर होगा। इस दिन अमिताभ बच्चन का 82वां जन्मदिन है।